टीम इंडिया: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सात जून से इंग्लैंड के लंदन में खेला जाएगा। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस अहम मैच के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और उन्होंने वहां तैयारी भी शुरू कर दी है। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज इस महा मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हो गया है।
जयदेव उनादकट पूरी तरह फिट
मालूम हो कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई थी. हालांकि अब टीम इंडिया चैन की सांस ली होगी, क्योंकि जयदेव पूरी तरह फिट हैं और डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन जा रहे हैं। हाल ही में गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन जाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है।
जयदेव उनादकट नेट्स में गेंदबाजी करते हुए हो गए थे चोटिल
बता दें कि उनादकट नेट पर गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे, जिससे उनका पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर आ गया था. नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते हुए जयदेव उनादकट का एक पैर नेट्स में फंस गया और इस वजह से वह काफी तेजी से गिर पड़े. इस चोट के कारण वह आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उन्होंने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जयदेव उनादकट चोट से उबरकर इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं।
जयदेव ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया
गौरतलब हो कि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद पिछले साल दिसंबर में ही भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। जयदेव उनादकट ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके कारण अब उन्हें डब्ल्यूटीसी की फाइनल टीम में भी जगह मिल गई है। इससे पहले उन्होंने साल 2010 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था.
WTC फाइनल के लिए ऐसी है भारत की टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट , इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव