गिल नहीं WTC फाइनल में जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, खुद खुलासा कर मचाई सनसनी

यशस्वी जायसवाल: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाएगा. ऋतुराज ने बोर्ड को जानकारी दी है कि वे 3-4 जून को शादी करने जा रहे हैं. जिस कारण वह इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए स्टैंडबॉय के रूप में चुन लिया गया. जिसके लिए वह इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गए हैं. इस बीच उनकी एक फोटो सामने आई. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.

जायसवाल WTC में गिल के साथ करेंगे ओपनिंग

Yashasvi Jaiswal

21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  अब डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड लिए रवाना हो गए हैं. बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के साथ-साथ स्टैंडबाय (stand-by) खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की थी.

इस लिस्ट में गायकवाड़ का भी नाम था. लेकिन अब खबर आ रही है कि गायकवाड़ शादी की वजह से इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह जायसवाल को चुन गया.

उन्होंने इंग्लैंड रवाना होते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ फ्लाइट में सेल्फी ली. जिसके बाद अब उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि वह शुभमन गिल नहीं बल्कि हिटैमेन के साथ पारी की शुरूआत कर सकते है.

अच्छी लय में है जायसवाल

yashasvi jaiswal ipl ipl rr (5)

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस साल आईपीएल में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं.  उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 पारियों में 625 रन बनाए. वहीं फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 404 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का उनका औसत 80 का है. यहीं कारण ही टीम ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: धोनी को आखिरी बार खेलते हुए देखने का फैंस का सपना हुआ चकनाचूर, रद्द हुआ IPL का फाइनल मुकाबला

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...