खेलने का मौका ना मिलने से निराश स्टार तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज- 'प्लीज मुझे एक चांस दे दो'

author-image
Rahil Sayed
New Update
jaydev unadkat image

भारतीय लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अक्सर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आते हैं। उनादकट घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं, और वह लगातार अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं हो पा रही है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा खेलने के बावजूद भी मौका ना मिलने के बाद जयदेव उनादकट ने ट्विटर पर ट्वीट कर एक बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है।

उनादकट ने किया इमोशनल ट्वीट

जयदेव उनादकट ने ट्विटर पर रेड बॉल की पिक्चर शेयर की है। उन्होंने अपना दुख जताते हुए लिखा कि डीयर रेड बॉल, प्लीज मुझे एक और मौका दे दो। मैं इस बात का वादा करता हूं कि मैं अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते इस बार गर्व महसूस करवाऊंगा। आपको बता दें कि, उनादकट ने अपना टेस्ट डेब्यू वर्ष 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। हालांकि उसके बाद जयदेव की कभी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई।

30 वर्षीय जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 7 वनडे और कुल 10 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ उनादकट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 89 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 327 विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं उनादकट ने लिस्ट ए क्रिकेट में 106 मुकाबलों में 149 विकेट लिए हैं। ग़ौरतलब है कि वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और उनकी टीम मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन भी है, वर्ष 2019-20 के सीज़न में बंगाल को शिकस्त देकर सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी।

रणजी ट्रॉफी हुई स्थगित

Ranji Trophy

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी को स्थगित करने का फैसला लिया है। बहरहाल, उनादकट ने बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद ही ट्विटर पर यह इमोशनल मैसेज शेयर किया है। कोरोना वायरस के कारण लगातार दूसरे साल भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफियों में से एक, रणजी ट्रॉफी को स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावा रणजी ट्रॉफी की बात करें तो, सबसे ज़्यादा बार रणजी ट्रॉफी की हकदार मुंबई रही है। मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 41 बार जीती है। इस ट्रॉफी में कुल 38 टीमें भाग लेती हैं। रणजी ट्रॉफी फर्स्ट क्लास फॉर्मेट के रूप में खेली जाती है। वहीं इस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन (12,038) आज तक वसीम जाफर ने बनाए हैं जबकि सबसे ज़्यादा विकेट (640) राजिंदर गोयल ने ली है।

indian cricket team Ranji trophy Jaydev Unadkat