विराट कोहली के बार-बार रेस्ट लेने पर अब जय शाह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान किंग कोहली के भी उड़ जाएंगे होश
Published - 12 Feb 2024, 05:59 AM

Virat Kohli: भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का नहीं होंगे. BCCI ने 10 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कन्फ्यूजन को क्लिर कर दिया है. विराट निजी कारणों के चलत इस पूरी सीरीज बाहर हो गए हैं. ऐसा विराट के टेस्ट करियर के 13 सालों में पहली बार है कि वह बिना एक भी मैच खेले टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने. वहीं अब विराट के रेस्ट लेने पर सचिव जय शाह (Jay Shah) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. उन्होंने कोहली को आराम देने पर अपनी सफाई दी है.
Virat Kohli के रेस्ट पर Jay Shah ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Jay-Shah-1024x537.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड सीरीज पर आराम दिए जाने पर फैंस काफी नाराज है. कोहली के समर्थक हर हाल में उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, किंग कोहली अपने परिवार व्यस्था के चलते टीम इंडिया के खेमें से नहीं जुड़ सके. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को फैंस के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर बीसीसीआई के सचिव ने सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सफाई देते हुए कहा कि, ''हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं.'' हालांकि कुछ फैंस विराट पर निशाना साध रहे हैं कि विराट निजी कारणों के चलते IPL नहीं खेलते हैं हमारा सम्मान विराट कोहली के ओर भी बढ़ जाएगा.
Jay Shah said, "the BCCI fully respects and supports Virat Kohli's decision". pic.twitter.com/RlEduyzihv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2024
विराट ने कितने मैच खेले और कितने मिस किए?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Downloader.la-65c1fcf88e72b-1024x619.jpg)
टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर यंग प्लेयर्स को खुलकर चांस दें रहे हैं ताकि भविष्य की टीम तैयार की जा सके. हालांकि कम मौकों पर ही विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम लेते हुए देखा जाता हैं. वहीं विराट के रेस्ट को लेकर बात करें को उन्होंने पिछले साल अब तक कितने मैच मिस किए हैं. तो आपको बता दें कि विराट कोहली 14 मैचों का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
IND vs AUS: 5 मैच की T20I सीरीज- विराट कोहली रेस्ट
IND vs SA: 3 मैच की T20I सीरीज- विराट कोहली रेस्ट
IND vs SA: 3 मैच की वनडे सीरीज- विराट कोहली रेस्ट
IND vs AFG. 3 मैच की T20I सीरीज- पहला मैच उपलब्ध नहीं रहे, बाकी 2मैच खेले
यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें
Tagged:
Virat Kohli jay shah team india bcci Ind vs Eng