Champions Trophy 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, रोहित विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों पर जय शाह ने लगाई मुहर
Champions Trophy 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, रोहित विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों पर जय शाह ने लगाई मुहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025) है। साल 2017 के बाद ये पहला मौका है जब आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन का मन बनाया है। मेजबानी फिलहाल पाकिस्तान के हाथों में है, लेकिन भारत के नजरिए को देखते हुए इसमें कब बदलाव हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है।

जगह कोई भी हो भारत को एक और ट्रॉफी की भूख है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से भी बड़ा अपडेट दिया गया है। उन्होंने उन खिलाड़ियों पर मुहर लगाई है जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

जय शाह ने दिया बड़ा बयान

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी0 विश्वकप जीतते ही संन्यास का ऐलान कर दिया। मानो तीनों इसी फिराक में थे कि कब एक साथ वर्ल्ड कप जीतेंगे।
  • इस खबर ने जाहिर तौर से भारतीय फैंस के जश्न में थोड़ा खलल डाला। लेकिन अब बीसीसीआई प्रमुख जय शाह ने फैंस को एक बड़ी खुशी दे दी है।
  • दरअसल, उनकी ओर से हाल में एक बयान दिया गया है।
  • जिसमें उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025  (Champions Trophy 2025)में सभी सीनियर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
  • जिसका साफ मतलब है कि रोहित, विराट, जडेजा एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम ही खेलेगी Champions Trophy 2025

  • जय शाह के बयान ने इस ओर भी संकेत दे दिया है कि वर्ल्ड कप 2023 वाली लगभग टीम ही चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आने वाली है।
  • टी20 में भले ही भारत एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है लेकिन फिलहाल वनडे में इसकी जरूरत नहीं है।
  • वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल को हटा दें तो भारत का पूरे टूर्नामेंट में कोई तोड़ नहीं था।
  • साथ ही अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए  भारत पाकिस्तान जाने से इंकार कर देता है तो सभी मैच UAE में होने की संभावना प्रबल है। वहां की पिचों के अनुसार भी टीम इंडिया का संतुलन बेहतर है।

ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

  • वर्ल्ड कप 2023 की टीम की तुलना में 2 खिलाड़ी ऐसे है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह संभावित रूप से नहीं मिल पाएगी। इसमें सबसे पहला नाम ईशान किशन का है।
  • पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से उन्होंने जब से अपना नाम वापस लिया है टीम इंडिया में उनकी एंट्री नहीं हो सकी है। केन्द्रीय अनुबंध से भी ईशान को बाहर कर दिया गया था।
  • साथ ही अब ऋषभ पंत के आने से भी किशन की जगह लगभग खत्म है। उनके अलावा ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर को भी बाहर कर दिया जा सकता है।
  • वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।  उनकी जगह शिवम दुबे या नीतीश रेड्डी पर दांव खेला जा सकता है।
  • साथ ही सूर्यकुमार यादव का वनडे में खराब रिकॉर्ड रिंकू सिंह को एंट्री दिलवा सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित दल – 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी/शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें – रवींद्र जडेजा ने किया संन्यास का ऐलान, तो PM नरेंद्र मोदी हुए भावुक, खास पोस्ट कर की जमकर तारीफ