Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए मयंक अग्रवाल को टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
ऐसे में वो 1 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच में अपनी भूमिका निभा पाएंगे या नहीं अभी भी इस पर सवाल बरकरार है. लेकिन, इस बीच बीसीसीआई ने जरूर इस बात की घोषणा कर दी है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले Rohit Sharma के कवर के तौर पर टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
बीसीसीआई ने मयंक के बर्मिंघम टेस्ट से जुड़ने की खबर पर लगाई मुहर
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मयंक अग्रवाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करने के लिए बुलाया गया है और वो इंग्लैंड के लिए उड़ान भी भर चुके हैं. इससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने अपे इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी.
भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और इस श्रृंखला का अंतिम मैच 1 जुलाई से खेला जाना है. बीसीसीआई ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया है कि मयंक ने यूके की उड़ान भर ली है. लेकिन, ये स्पष्ट नहीं किया कि वो रोहित शर्मा की जगह लेगें या नहीं?
सचिव जय शाह ने Rohit Sharma को लेकर दी बड़ी अपडेट
BCCI के सचिव जय शाह की तरफ से हाल ही में जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अभी भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि कोई और टीम का कप्तान हो सकता है. अभी पहला टेस्ट शुरू होने में समय हैं और अगर रोहित (Rohit Sharma) मैच से पहले फिट हो जाते हैं तो वो इस मुकाबले का हिस्सा होंगे.
हिटमैन की गैरमौजूदगी में बुमराह ने की थी कप्तानी
मयंक अग्रवाल के अभी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर सवाल बना हुआ है. रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर भी सस्पेंस बरकरार है. कप्तानी को लेकर भी अभी तक टीम इंडिया की ओर से किसी भी तरह की कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
अभ्यास मैच के बीच में जब रोहित (Rohit Sharma) के कोविड-19 रिपोर्ट का पता चला तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने मेजबानी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद से ही इस तरह की संभावनाएं जताई जा रही है कि अगर रोहित मैच नहीं खेल पाते हैं तो बुमराह ही टीम की कमान संभालेंगे. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी.