जय शाह (Jay Shah) ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच से पहले राजकोट में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को हिदायत दी थी. उन्होंने उन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा था जो बीसीसीआई के कॉनट्रैक्ट में होते हुए भी रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं ले रहे हैं. अपने बयान में जय शाह ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लेना ज़रूरी कर दिया था. हालांकि केवल भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं बल्कि अब उन्होंने इंडिया A के खिलाड़ियों को लेकर भी एक पत्र लिखा है.
Jay Shah ने इन खिलाड़ियों को दी कड़ी वार्निंग
एक्स्प्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह (Jay Shah) ने इंडिया A के खिलाड़ियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप जानबूझ कर घरेलू क्रिकेट मिस कर रहे हैं तो इसका आपको गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा. ज़ाहिर है कि देश में इन दिनों चल रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कई भारतीय खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं. ये खिलाड़ी रणजी को छोड़ आने वाले आईपीएल 2024 पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हालांकि अब इन खिलाड़ियों के लिए जय शाह ने पत्र लिख दिया है.
Jay Shah has written a letter to centrally contracted & India A players that there will be "severe implications" if you are missing the domestic cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 17, 2024pic.twitter.com/As3y5dYtOW
ईशान किशन को लेकर भी दिया था जवाब
बताते चलें कि ईशान किशन को साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए उन्होंने अपनी उपलब्धता स्पष्ट नहीं की. कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान से रणजी में भाग लेकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करने की बात की थी. लेकिन उन्होंने रणजी में भाग नहीं लिया. ऐसे में जय शाह ने कहा था कि घरेलू टूर्नामेंट खेलना केवल ईशान के लिए ही नहीं बल्की सभी भारतीय टीम और भारत A के खिलाड़ियों के लिए ज़रूरी है.
ये स्टार खिलाड़ी नहीं ले रहे हैं भाग
इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन हिस्सा नहीं ले रहें हैं. वो अपनी घरेलू टीम दिल्ली से खेलते हैं, इसके अलावा क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ये खिलाड़ी आने वाले आईपीएल 2024 के लिए अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और व्हाइट गेंद से अभ्यास भी कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2024 की तैयारियों को लेकर रणजी में भाग नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!
ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला