New Update
पाकिस्तान में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है। लगभग आठ सालों के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने इसके लिए टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की हरी झंडी नहीं दी है।
Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत
- क्रिकेट प्रेमी इस सवाल का जवाब जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं?
- दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से टीम इंडिया किसी भी द्विपक्षीय सीरीज या टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं जाती है।
- साल 2023 में जब पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली थी तो तब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया वहां भेजने से इनकार कर दिया था।
जय शाह ने तोड़ी चुप्पी
- इसलिए भारत के मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में करवाया गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं।
- वहीं, अब जय शाह ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर बात की है। हालांकि, उनके इस बयान ने फैंस को और असमंजस में डाल दिया है।
- जय शाह ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि , 'फिलहाल किसी तरह का स्टैंड नहीं लिया गया है. लेकिन जब आएगा तो तय कर लिया जाएगा.'
यहां खेले जा सकते हैं भारत के मैच
- वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल में किया जा सकता है।
- ऐसे में उम्मीद है कि दुबई या श्रीलंका में टीम इंडिया के मैच खेले जा सकते हैं। यदि भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू में करवाए जाएंगे तो नोकआउट राउंड के मुकाबलों के वेन्यू में भी बदलाव किया जाएगा।
- बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाती है या नहीं। हालांकि, पाकिस्तान अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी उत्साहित है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी को बोल रहे थे गद्दार, उसी को अब तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बनाने में जुटे सेलेक्टर्स
यह भी पढ़ें: इतिहास का एकमात्र मैच जब एक टीम से खेले धोनी और कामरान अकमल, दोनों का स्कोरकार्ड देख चौंक उठेंगी आँखें