जय शाह का फेवरेट है ये खिलाड़ी, लाख बार फ्लॉप होने के बावजूद नहीं होता टीम से ड्रॉप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jay Shah का फेवरेट है ये खिलाड़ी, लाख बार फ्लॉप होने के बावजूद नहीं होता टीम से ड्रॉप

Jay Shah: भारतीय टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिल रहा है. मौजूदा समय में देखा गया है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी में इन दिनों एक खिलाड़ी को भरपूर मौका मिल रहा है, जबकि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन खासा अच्छा नहीं रहा है. इसके बावजूद अगरकर के अलावा जय शाह (Jay Shah)इस खिलाड़ी को मौका देते हैं.

Jay Shah खूब देते हैं मौका

  • हम बात कर रहे हैं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की, जिन्हें भारतीय टीम में खूब मौके मिलते हैं. एशिया कप 2023 से पहले राहुल लंबे समय से टीम इंडिया से गायब थे.
  • वो इंजरी का शिकार हो गए थे. हालांकि एशिया कप में ईशान किशन का पत्ता काट कर राहुल को टीम में शामिल किया गया. इसके बाद उन्हें विश्व कप 2023 में भी सभी मैच में खेलने का मौका मिला.

श्रीलंका के खिलाफ भी मिला था मौका

  • आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन करने के बाद राहुल को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में मौका मिला था. रोहित शर्मा ने उन्हें शुरुआती दोनों ही मैच में मौका दिया.
  • जबकि पंत का पत्ता दोनों मैच से काटा गया था. पंत ने टी-20 में शानदार खेल दिखाया था. लेकिन राहुल अंतिम एकादश की पहली पसंद बने.
  • उन्होंने पहले मैच मं 31 और दूसरे मैच में 0 रन बनाए थे. ऐसी पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ में जय शाह, केएल राहुल को मौका दें

ऐसा रहा है करियर

  • भारत के लिए अब तक 50 टेस्ट मैच में केएल राहुल ने 34.08 की औसत के साथ 2863 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने खेले गए 77 मैच में 49.15 की औसत के साथ 2851 रनों को अपने नाम किया.
  • वहीं 72 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

team india kl rahul jay shah IND vs BAN