IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इन 2 गेंदबाज़ों को नहीं मिला मौका, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी जय शाह ने नहीं समझा काबिल
By Alsaba Zaya
Published - 19 Aug 2024, 08:42 AM

Table of Contents
IPL 2024: बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों कई खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. खासकर आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा करने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया में खूब मौके पा रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौके नहीं मिल रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 2 भारतीय गेंदबाज़ की, जिन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी का बेहतरीन मुज़ायरा पेश किया. बावजूद इसके इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया.
IPL 2024 में काटा भौकाल
- दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल में तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ी भी बने. उन्होंने अपने दम पर पर्पल कैप का खिताब भी जीता.
- उनके अलावा फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौक नहीं मिल सके. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी ये खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने
- आईपीएल 2024 (IPL 2024)में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हर्षल पटेल ने 14 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 9.73 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
- वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी खेले गए 15 मैच में 21 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी दोनों खिलाडी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला.
- टी-20 विश्व कप तो दूर दोनों गेंदबाज़ों को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में भी मौका नहीं दिया. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने दोनों खिलाड़ी को साफ तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिया.
3 साल से चल रहे हैं दूर
- फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को आखिरी बार भारतीय टीम में नवंबर 2021 में खेलने का मौका मिला था. इस मैच के बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला.
- वहीं हर्षल ने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 25 मैच में 29 विकेट झटके हैं. जबकि वरुण ने 6 टी-20 मैच में 2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक