Jay Shah: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बिना एक भी मैच गंवाए विश्व कप 2024 पर अपना कब्जा जमा लिया. 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी करने के बाद 140 करोड़ भारतीय झूम उठे. विश्व कप के बाद भारतीय टीम की सराहना चारों ओर हो रही है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah)ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने विश्व कप 2024 कुल चार खिलाड़ियों के नाम समर्पित किया है. इन 4 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है.
Jay Shah ने नहीं दिया इन 3 खिलाड़ियों को श्रेय
- विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने बाराबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दिया था. सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
- बुमराह ने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी से भारतीय टीम की वापसी कराई थी. जबकि सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर धमाकेदार कैच लपक मुकाबले में भारत की जीत में अहम योगदान निभाया था.
- वहीं हार्दिक ने आखिरी ओवर में 16 रनों को डिफेंड करते हुए भारत को जीत दिलाई. इसके बाद भी जय शाह ने विश्व कप 2024 की जीत इन तीन खिलाड़ियों को समर्पित नहीं की है.
इन 4 खिलाड़ियों को किया डेडिकेट
- जय शाह (Jay Shah)ने एक वीडियो जारी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा और कोच राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी डेडिकेट की है.
- उन्होंने माना की इन सीनियर खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन किया है. दरअसल भारतीय टीम के इन 4 दिग्गजों ने विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम से दूरी बना ली.
- रोहित, कोहली और जडेजा ने टी-20 फॉर्मेट से दूरी बना ली. जबकि राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया. ऐसे में जय शाह ने इन 4 दिग्गजों को विश्व कप की ट्रॉफी डेडिकेट की है.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH | BCCI Secretary Jay Shah congratulates the Indian cricket team on winning the ICC T20 World Cup
He says, "...I am confident that under the captaincy of Rohit Sharma, we will win the WTC Final and the Champions Trophy..."
(Source: BCCI) pic.twitter.com/NEAvQwxz8Y
— ANI (@ANI) July 7, 2024
2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का जताया भरोसा
- वीडियो में अपने पुराने बयान को याद करते हुए जय शाह ने बताया कि मैंने राजकोट में टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का झंडा गाड़ने की बात की थी.
- इसके अलावा उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: इरफान पठान की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 25 की इकोनॉमी से लुटा दिये इतने रन, बुरी तरह हारा भारत