Jay Shah: टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में बदलाव की संभावना है। खासकर रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
ऐसे में उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा, यह बड़ा सवाल है। क्रिकेट के गलियारों में जसप्रीत बुमराह के नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन बुमराह का कप्तान बनना मुश्किल लग रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) नहीं चाहेंगे कि उनके मुख्य गेंदबाज पर इसका भार हो। ऐसे में वो इस नौसिखिए खिलाड़ी को कमान सौंप उपकप्तान के लिए ये नाम सुझा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बीसीसीआई दफ्तर Jay Shah से समीक्षा बैठक
मालूम हो कि मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा, अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के खराब प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में बीसीसीआई के अलावा कई बड़े आला अधिकारी मौजूद थे, जिसमें मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) का नाम भी शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा ने इस मीटिंग में अपनी अनुपलब्धता के बारे में भी बताया है। अगर वो पहले मैच में उपलब्ध नहीं होते हैं तो राहुल या अभिमायु ईश्वरन में से किसी एक को ओपनिंग के लिए चुना जा सकता है। लेकिन अभी कप्तानी को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है।
कप्तान के तौर पर शुभमन गिल पर चर्चा
हालांकि, उपकप्तान की भूमिका में निभा रहे जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में भारत की कमान संभालने के लिए सबसे आसान विकल्प हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में टेस्ट कप्तानी की थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
यही एकमात्र कारण हो सकता है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) अजीत अगरकर की अगुआई वाली समिति द्वारा बुमराह को कप्तान बनाने पर सहमत नहीं होंगे। उनकी जगह कप्तान के तौर पर शुभमन गिल के नाम पर चर्चा हो रही है। वहीं उपकप्तान के तौर पर जय शाह ऋषभ पंत का नाम सुझा सकते हैं।
रोहित की अनुपस्थिति में उनकी जगह कौन लेगा?
पर्थ टेस्ट में उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत के नाम की चर्चा है। हालांकि, नेतृत्व की भूमिका बदलेगी या नहीं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन तमाम सोशल मीडिया और अखबारों की मानें तो रोहित शायद ही पहला टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने खेल लिया आखिरी टेस्ट, अब सिर्फ संन्यास ही बचा है आखिरी विकल्प