New Update
Jay Shah: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है. उनकी जगह कौन आईसीसी का नया चेयरमैन चुना जाएगा? इसकी कवायद अभी से तेज हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) का नाम ICC के नए चेयरमैन बनने में सबसे आगे चल रहा है. जिसके बाद खेल की विश्व संचालन संस्था अटकले तेज हो गई है कि जय शाह को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है!
ICC के नए चेयरमैन बन सकते हैं Jay Shah
- ICC के नए चैयरमैन को लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है. क्योंकि, ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर खत्म हो जाएगा. वह साल 2022 से इस पद पर तैनात थे
- उन्होंने तीसरे कार्यकला में उतरने का फैसला नहीं किया है. जिसके बाद जय शाह (Jay Shah) का नाम सबसे आगे चल रहा है.
- बता दें शाह इस पद के लिए मैदान में उतरते हैं या नहीं इस बात का पुष्टी 27 अगस्त को क्लियर हो जाएगी.
जय शाह इस वजह से है बड़े दावेदार
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे पैसे वाला बोर्ड है. भारत के साथ खेलने वाली टीमों की कमाई दो गुना हो जाती है.
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने बताया कि भारत के साथ बॉर्डर गावस्कर में उनकी कमाई बंफर इजाफा हुआ.
- जय शाह (Jay Shah) की ICC के नए चेयरमैन बनने का सबसे प्रमुख और अहम कारण यह कि उनके 16 क्रिकेट बोर्ड से अच्छे संबंध है.
JAY SHAH TO TAKE OVER AS NEW ICC CHAIRMAN...!!! 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2024
- Australia and England supported Jay Shah to run the ICC for at least 3 years. (The Age). pic.twitter.com/X6rPkCMQ2z
कैसे नियुक्त होता है ICC का चेयरमैन ?
- इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन को चुने जाने के कुछ नियम होते हैं. जिसके तहत नए चेयरमैन की नियुक्ति होती है.
- ICC के नियमों के मुताबिक चुनाव में कुल 16 वोट होते हैं और विजेता को कुल 9 मत की जरूरत होती है.
- किसी भी कंडिडेट के पास चुने जाने के लिए एक तिहाई बहुमत होना आवश्यक होता है.