New Update
Jay Shah: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत विश्व चैंपियन बना। टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह को जैकपॉट लगने वाला है। लेकिन बीसीसीआई से उनकी छुट्टी हो सकती है, क्योंकि उन्हें आईसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर देखा जा रहा है। क्या है मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं
Jay Shah आईसीसी अध्यक्ष का पद संभाल सकते
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस महीने के अंत में कोलंबो में अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करेगी,
- लेकिन इस मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के लिए कोई चर्चा नहीं होगी। नए अध्यक्ष का चुनाव नवंबर में होगा।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को इसका दावेदार माना जा रहा है।
- क्रिकबज के मुताबिक, अभी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि शाह आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालना चाहते हैं या नहीं।
- अगर जय शाह आईसीसी में जिम्मेदारी संभालते हैं तो BCCI को नए अध्यक्ष की तलाश होगी। जिसकी रेस में आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल रेस में सबसे आगे हैं।
शाह का निर्विरोध चुना जाना तय है
- आपको बता दें कि आईसीसी के अध्यक्ष पद पर पिछले चार साल से न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले काबिज हैं।
- उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव के समर्थन से यह पद संभाला है।
- बार्कले एक और कार्यकाल के लिए पात्र हैं और वे पद पर बने रहने के इच्छुक भी हो सकते हैं, लेकिन अगर शाह (Jay Shah) चुनाव लड़ते हैं तो उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
- आपको बता दें कि आईसीसी ने अध्यक्ष के कार्यकाल में संशोधन किया है।
- इसे तीन कार्यकाल से बदलकर तीन-तीन साल के दो कार्यकाल कर दिया गया है।
मुंबई शिफ्ट हो सकता है ICC का मुख्यालय
- ऐसे में अगर जय शाह (Jay Shah)चुने जाते हैं तो वे आईसीसी के अध्यक्ष के तौर पर तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
- इसके बाद वे बीसीसीआई के संविधान के अनुसार 2028 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के पात्र होंगे।
- शाह का अध्यक्ष के तौर पर चुनाव ही नहीं, बल्कि आईसीसी का मुख्यालय दुबई से मुंबई शिफ्ट किए जाने की भी चर्चा है।
- मुख्यालय को दुबई से मुंबई शिफ्ट करना बैठक के एजेंडे में नहीं है।
- लेकिन माना जा रहा है कि वह आईसीसी में बदलाव लाने में रुचि रखते हैं, खासकर हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप के अव्यवस्थित संचालन के बाद।
यह भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 30 रन कूटने और 5 विकेट लेने का रखता है दम