New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लेने के बाद भारतीय टीम की नजरें चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर है। अगले साल फरवरी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है। कहा जा रहा है कि इसके लिए टीम इंडिया को भी पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। लेकिन इससे पहले टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम चुने जाने पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है।
Champions Trophy 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान!
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान जाएंगे या नहीं।
- क्योंकि जब साल 2023 में एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी तो बीसीसीआई और भारत सरकार ने टीम इंडिया के वहां जाने पर रोक लगा दी थी।
- एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान जाने पर सवालिया निशान लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
विराट-रोहित का कटेगा Champions Trophy 2025 से पत्ता?
- दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद छोड़ दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर को मुख्य कोच बनाया जा सकता है।
- इस बीच ये भी खबरें आई कि वह एक युवा टीम तैयार करना चाहते हैं, जिसके चलते सीनियर्स खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
- इसी कड़ी में कयास लगे जा रहे थी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो जाएंगे। लेकिन अब जय शाह ने इन अटकलों पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी
- उन्होंने हाल ही में पीटीआई के हवाले से बात करते हुए बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे। लिहाजा, टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर मुहर लगा चुका है। पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को प्रस्तावित शेड्यूल ICC को भेजा था।
- इसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना था।तब पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि आईसीसी ने प्रस्तावित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां