गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: फ़ैन्स जिस पल का इतने दिनों से इंतज़ार कर रहे थे वो आ गया है। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुख्य कोच का पद अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को टीम के हेड कोच के रूप में देखा जा रहा था।

टीम इंडिया के हेड कोच का हुआ ऐलान 

  • टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई को इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
  • तब से ही भारतीय बोर्ड टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश में थी। इस पद के लिए बोर्ड ने आवेदन भी जारी किया था, जिसको भर पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम का हेड कोच बनने में रुचि दिखाई।
  • हालांकि, उनके अलावा और भी कुई दिग्गजों ने इस पोस्ट के लिए आवेदन भरा था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू लिया था।
  • लेकिन सचिव जय शाह के टीम के साथ वेस्टइंडीज़ में होने की वजह से बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने कोई भी निर्णय नहीं लिया। ऐसे में उनके वापिस मुंबई लौटने के बाद सभी पक्षों से बात की गई और मंगलवार को हेड कोच का ऐलान हो गया।

Gautam Gambhir बने मुख्य कोच 

  • जय शाह ने मंगलवार यानी 9 जुलाई को अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया के नए हेड कोच की घोषणा की और लिखा, 
  • "मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है.
  • अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं.
  • टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है. बीसीसीआई उनकी इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है."

भारत को चैंपियन बनाने में Gautam Gambhir ने निभाई थी अहम भूमिका 

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर की भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व में टीम आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
  • केकेआर तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब जीत पाई है। इससे पहले जब फ़्रेंचाइज़ी ने दो बार ट्रॉफी उठाई थी तो तब टीम के कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) थे।
  • इसके अलावा जब गौतम गंभीर ने आईपीएल 2023 और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी।
  • साल 2007 (75) और 2011 (97) में भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही थी। फाइनल में उन्होंने अहम पारियां खेल भारत को ख़िताब दिलाने में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Gautam Gambhir team india jay shah