भारत-पाकिस्तान का मैच कराने के लिए जय शाह ने भरी हामी, जानिए कब-कहां खेली जाएगी पहली सीरीज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
jay shah agreed to organize ind vs pak bilateral series

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार भिड़ंत 14 नवंबर को विश्व कप 2023 में हुई थी, मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी. साल 2008 से दोनों टीमें आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट में आमने सामने होती हैं. इसके अलावा दोनों टीमें द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग नहीं लेती है. हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ का आगाज़ जल्द होने वाला है, जिसके लिए जय शाह (Jay Shah)ने हामी भी भर दी है.

IND vs PAK द्विपक्षीय सीरीज़ का आयोजन

IND vs PAK Toss World Cup 2023

साल 2008 से भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेलते हैं. हालांकि इस बात को लेकर दोनों देशों के बीच कई बार विचार किया गया है, लेकिन सहमती नहीं बन पाई है, हालांकि अब 15 साल बाद एक बार फिर भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ का आगाज़ हो सकता है. इस बात का ऐलान खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ज़का अशरफ ने किया है. उनके मुताबिक जल्द ही दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ सीरीज़ खेलते हुए नज़र आएंगे.

ज़का अशरफ का बड़ा दावा

publive-image

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भारत पाक द्विपक्षीय सीरीज़ को लेकर ज़का अशरफ ने कहा,

"मैं जय शाह से मिला और वह नियमित आधार पर पाकिस्तान बनाम भारत मैच फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें अपनी सरकार की मंजूरी की ज़रूरत है. हमें इस साल वहां चुनाव के बाद भारत से कुछ अच्छी खबर की उम्मीद है."

ज़का अशरफ के मुताबिक दोनों देशों के दर्शकों को भारत पाक द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव तक इंतेज़ार करना पड़ेगा.

कैसा है दोनों देशों का आंकड़ा ?

INDIA VS PAKISTAN

टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो भारत पाक (IND vs PAK)के बीच अब तक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 9 मैच जीता है, जबकि पाकिस्तान ने 12 मैच अपने नाम किया है और 38 मुकाबले ड्रा रहे हैं. वहीं वनडे में दोनों टीमों ने अब तक 135 वनडे मैच खेला है, जिसमें भारत ने 57 मैच जीता है, जबकि 73 मैच पाकिस्तान ने अपने नाम किया और 5 मुकाबले रद्द किए गए हैं. टी-20 फॉर्मेट में दोनों देश 12 बार आमने सामने हुए हैं. भारत ने कुल 9 मैच जीता, जबकि पड़ोसी मुल्क को 3 मैच में ही जीत मिल सकी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

team india IND vs PAK jay shah Zaka Ashraf