"जस्सी के हो या ना हो टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता", हार्दिक पांड्या के सिर चढ़कर बोला घमंड, बुमराह पर दे डाला ऐसा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"जस्सी के हो या ना हो टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता", हार्दिक पांड्या के सिर चढ़कर बोला घमंड, बुमराह पर दे डाला ऐसा बयान

Hardik Pandya: भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah Injury) इन दिनों टीम इंडिया से कोसो दूर चल रहे हैं. गौरतलब है कि बुमराह पीठ की चोट के कारण पिछले साल के सिंतबर माह से अब-तक टीम का हिस्सा नही बन पाए हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जसप्रीत को पूरी तरह से ठीक होने के लिए अभी 6 महीने का समय और लग सकता है. इसी बीच टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जसप्रीत बुमराह के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है. उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में तहलका मच चुका है.

टीम को नहीं पड़ता कोई भी फर्क- Hardik Pandya

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले हार्दिक (Hardik Pandya) प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे. इस दौरान कप्तान ने तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury) के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"जस्सी की गौरमौजूदगी से टीम को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. ईमानदारी से कहूं तो जस्सी के टीम में ना होने से भारतीय टीम को कोई भी परेशानी नही हैं."

आपके बता दें कि हार्दिक का बयान ऐसे समय पर आया है जब विश्व कप-2023 काफी नज़दीक है.

हार्दिक ने दिए चौंकाने वाले बयान

publive-imageस्टार ऑलराउंडर हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा की जस्सी टीम इंडिया के साथ कुछ दिनों से नही हैं. लेकिन टीम का गेंदाबाज़ी विभाग लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमारे सभी गेंदबाज़ अब अनुभवी हैं. जस्सी की अभी हाल ही में न्यूज़ीलैंड में सर्जरी हुई थी. वहीं जस्सी का लक्ष्य विश्व कप तक वापसी करना है. हार्दिक ने आगे बात कते हुए कहा कि जस्सी के होने से टीम को फर्क पड़ता है. लेकिन हम इस बारे में ज्यादा परेशान नहीं हैं. जस्सी की जगह जगह टीम में जिन गेंदबाजों ने संभाली हैं मुझे उनपर पूरा विश्वास है. मैं उनके अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद करता हूं.

मेडिकल टीम कर रही है कोशिश

Mohammad Siraj Might Replace Jasprit Bumrah In T20 WC2022हाल ही में मे BCCI की मेडिकल टीम ने ये बताया था कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जस्सी (Jasprit Bumrah Injury) विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं. वहीं जस्सी की कुछ दिन पहले न्यूज़ीलैंड में सर्जरी हुई थी जो सफल रही थी. रिपोर्ट के अनुसार वह भारत में आयिजत हो रहे विश्व कप तक फिट हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह मार्च तक न्यूज़ीलैंड में रह सकते हैं. अगर बुमराह विश्व कप से पहले वापसी कर लेते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: वानखेड़े के अखाड़े में बदला लेने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया! पहले ODI की प्लेइंग-XI में स्टीव स्मिथ देंगे इन 3 मैच विनर को मौका

hardik pandya india cricket team Jasprit Bumrah Injury Update