"मैं तो कनाडा के लिए...", जसप्रीत बुमराह ने इस वजह से बना लिया था देश छोड़ने का मन, खुद किया खुलासा

Published - 11 Apr 2024, 12:28 PM

"मैं तो कनाडा के लिए...", Jasprit Bumrah ने इस वजह से बना लिया था देश छोड़ने का मन, खुद किया खुलासा

Jasprit Bumrah: भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. इस खेल के प्रति जुनून युवा खिलाड़ियों मे बढ़-चढ़ कर बोलता है. कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिल जाता है. जबकि कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण कुछ खिलाड़ी अच्छा खेलने के बाद भी भारत की जर्सी पहनने से महरूम रह जाते हैं.

ऐसे में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी अपनी काबिलियत पर यकीन नहीं था कि वे कभी भारत के लिए या आईपीएल खेलेंगे. उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है और साथ ही ये भी बताया है कि ने कनाडा के लिए क्यों खेलना चाहते थे.

Jasprit Bumrah ने किया खुलासा

  • तेज़ गेंदबाज़ जसरप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आज भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की बौकबोन माने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नि संजना गणेशन से बताया कि वे आईपीएल खेलने से पहले कनाडा क्यों जाना चाहते थे?
  • उन्होंने अपनी पत्नी से बात चीत में कहा "यहां गली-गली में 25 लड़के ऐसे मिल जाएंगे जो टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं, इसलिए आपके पास बैकअप प्लान जरूर होना चाहिए.
  • मेरे चाचा कनाडा में रहते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद हम वहां शिफ्ट हो जाएंगे. पहले हमारा पूरा परिवार जाने वाला था, लेकिन मेरी मां सांस्कृतिक बदलाव के लिए तैयार नहीं थी.
  • मुझे खुशी है मैं यहां करियर बनाने में सफल रहा, वरना मैं कनाडाई टीम के लिए क्रिकेट या कुछ और काम कर रहा होता. खुशी है कि मैं भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं".

पहले भी कर चुके हैं खुलासा

  • ये पहली बार नहीं है जब बुमराह ने इस बात का खुलासा किया है. वे पहले भी एक इवेंट में भुवनेश्वर कुमार के साथ कनाडा जाने वाली बात का खुलासा कर चुके हैं.
  • तब जस्सी के साथ खड़े भुवी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि जस्सी कनाडा जाकर टैक्सी चलाता. बहरहाल इन दिनों बुमराह आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में बुमराह ने मुंबई के लिए अहम भूमिका भी निभाई है.

ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • आईपीएल 2023 में चोट के कारण भाग नहीं ले सके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में पांच विकेट अपने नाम लिया है.
  • पहले मुकाबले में जीटी के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट झटके थे. इसके बाद एसआरएच और राजस्थान के खिलाफ उन्हें विकेट नहीं मिला था. वहीं आखिरी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक

Tagged:

team india Mumbai Indians IPL 2024 jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.