19 साल की उम्र में जब पहली बार सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे जसप्रीत बुमराह, तो क्या-क्या देखना पड़ा, किया बड़ा खुलासा

Published - 06 May 2025, 06:37 PM

Jasprit Bumrah , Sachin Tendulkar, mumbai indians

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए भी ऐसा ही किया है। उनकी वापसी के बाद से मुंबई की टीम मजबूत दिख रही है।

इस बीच तेज गेंदबाज ने उन दिनों को याद किया है जब वह 19 साल के थे और टीम इंडिया में आए थे, तब सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक सलाह दी थी जिसने उन्हें महान गेंदबाज बना दिया। आइये हम आपको बताते हैं कि यह क्या है।

Jasprit Bumrah ने सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया

Jasprit Bumrah 2025 Ind Vs Eng 1

अंडर-19 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2013 आईपीएल सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बुमराह ने एक कार्यक्रम में बताया। सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात में इस महान खिलाड़ी ने उन्हें केवल अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा इस बात पर ध्यान मत दीजिए कि आपके सामने कौन बल्लेबाज है, सिर्फ एक गेंदबाज के तौर पर उसे आउट करने के बारे में सोचिए।

"किसी व्यक्ति या उसके नाम को मत देखो" - Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह 2013 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे। इस दौरान एक कार्यक्रम में एक वाकया सुनाते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं टीम में आया तो सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे थे और यह उनका आखिरी सीजन था और मेरा पहला सीजन था। जब आप 19 साल के होते हैं और ऐसे माहौल में आते हैं, जहां कई बेहतरीन खिलाड़ी खेल रहे होते हैं। यह देखकर मैं थोड़ा अभिभूत हो गया था। जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच खेलने वाला था, तो सचिन तेंदुलकर ने मुझसे कहा; किसी व्यक्ति या उसके नाम को मत देखो, बस एक बल्लेबाज के तौर पर उसे गेंदबाजी करो, उनकी सलाह ने गेंदबाजी करते समय मेरी मदद की।" इसके बाद बुमराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनकर उभरे।

Jasprit Bumrah की वापसी से मुंबई इंडियंस शानदार फॉर्म में

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 सीजन के पहले पांच मैचों में से चार मैच गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह सीजन के बीच में ही फिट हो गए और टीम में शामिल हो गए। इसके बाद से मुंबई की टीम ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है और लगातार छह मैच जीत चुकी है और अब टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। मुंबई इंडियंस की इस वापसी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया है। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल इतिहास में मुंबई के लिए अब तक 140 मैचों में 176 विकेट लिए हैं।

ये भी पढिए : MS Dhoni पर फूटा इस भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा, IPL पर बाकी खिलाड़ियों के साथ पक्षपात के लगाए आरोप, सुनाई खरी-खरी

Tagged:

Mumbai Indians sachin tendulkar jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.