INDvsENG: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह मिस कर सकते हैं वनडे सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद पांच मैचों की टी20आई और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसमें भारत की टी20 टीम में चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है, तो वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बुमराह वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं। बता दें, वह चौथे टेस्ट मैच से पहले घर लौट गए हैं।

जसप्रीत बुमराह नहीं हैं चौथे टेस्ट का हिस्सा

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई से चौथे टेस्ट मैच से पहले छुट्टी मांगी और वह अब चौथे टेस्ट में नहीं नजर आने वाले हैं। इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है, क्योंकि बुमराह ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया।

बुमराह ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला और फिर दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया। बुमराह को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल तो किया गया, लेकिन ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिककर खेलने के मौका ही नहीं दिया।

वनडे सीरीज भी कर सकते हैं मिस

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज को टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20आई सीरीज से आराम दिया गया है। वह 12 मार्च से शुरु होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब क्रिकबज की खबर के मुताबिक बुमराह को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पहले ही आराम दिया गया है और अब वनडे सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है।

हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। बता दें, अब तक एकदिवसीय सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान भी नहीं हुआ है। तो अब टीम के चयन के साथ ही इस बात की पुष्टि होगी कि वनडे सीरीज में बुमराह खेलेंगे या नहीं।

टीम इंडिया के पास हैं विकल्प

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यदि एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं होते हैं। तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि बुमराह कप्तान विराट कोहली के लिए ट्रंप कार्ड का हिस्सा हैं।

मगर यदि बुमराह उपलब्ध नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट के पास वनडे सीरीज में टी नटराजन का अच्छा विकल्प मौजूद है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू किया और अच्छी गेंदबाजी की। वहीं तब तक मोहम्मद शमी के फिट होने की भी उम्मीद है।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड