WTC Final: जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा, बोले- 'मैं हंस देता हूं, लेकिन मेरे अंदर आग जलती रही है', जानिए वजह

Published - 22 Jun 2021, 10:50 AM

jasprit bumrah

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाद और यॉर्कर किंग के नाम से दुनियाभर में पहचान बना चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. साल 2016 में पहली बार उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वो अपनी धारदार गेंदबाजी से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे. आईपीएल के जरिए वो भारतीय बोर्ड की नजर में आए थे. जिसके दम पर उन्हें टेस्ट जैसे बड़े और महत्वपूर्ण प्रारूप में खेलने का मौका मिला. इन टीम के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खेलने साउथैम्प्टन पहुंचे हैं. इसी बीच उन्होंने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यॉर्कर किंग ने खेल प्रदर्शन को लेकर किया बड़ा खुलासा

Jasprit bumrah

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ चुके यॉर्कर किंग टीम के लिए अक्सर मैच-विनर साबित हुए हैं. वक्त के साथ उनके खेल में जबरदस्त सुधार हुआ. इस समय टीम इंडिया की गेंदबाजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान उन्होंने हाल ही में आईसीसी के साथ हुई एक खास बातचीत में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने बताया कि करियर के इतने सालों में उनके खेल में कितना परिवर्तन आया. बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

'कुल मिलाकर मैं अपने गुस्से पर काबू करने का प्रयास करता हूं. जब मैं यंगस्टर था तो मैं काफी गुस्सा होता था. मुझे बात-बात पर गुस्सा आता था. मैं कई ऐसे काम करता था जिनसे मेरे खेल को कोई लाभ नहीं होता था. तो इतने साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद मुझे अहसास हुआ है कि मेरे लिए क्या काम करता है'.

'मैं हंस देता हूं, लेकिन मेरे अंदर आग जल रही होती है'

इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने अपने बयान में यह बात भी कही कि,

'मैं हंस देता हूं लेकिन मेरे अंदर हमेशा आग जलती रहती है. मैं हमेशा इसे दिखाने का प्रयास नहीं करता. लेकिन, यही एक अच्छा तरीका है जिससे मुझे कामयाबी मिलती है और मैं अपने गुस्से को काबू कर पाता हूं. इससे मुझे अपने खेल को सुधारने में भी खासा मदद मिलती है.'

फिलहाल इस यॉर्कर किंग ने खेल प्रेमियों और दर्शकों को किस तरह से प्रभावित किया है, इसकी गवाह पूरी दुनिया है. इस बारे में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) की प्रतिभा के बारे में कहते हैं कि,

'वो गेंदबाजी एक्शन का बड़ा हथियार हैं. क्योंकि उनका ये तरीका बल्लेबाजों को छकाने में काफी हद तक मदद करता है. दरअसल तेज गेंदबाद को तराशने में भरत अरुण का अहम योगदान रहा है'.

यहां देखें यॉर्कर किंग के स्टेटमेंट का वीडियो

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 आईपीएल