जसप्रीत बुमराह और संजना के संगीत सेरेमनी की सामने आई वीडियो, रोमांटिक डांस करते दिखे कपल
Published - 17 Mar 2021, 11:22 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बाद भी लगातार पत्नी संजना गणेशन (Sanjna Ganesan) के साथ चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल शादी की जानकारी खुद यॉर्कर किंग ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. लेकिन अब उनके फंक्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चाओं में बनी हुई हैं.
शादी के बाद बुमराह और संजना के संगीत सेरेमनी की सामने आई वीडियो
15 मार्च को टीम इंडिया के गेंदबाज बुमराह ने गर्लफ्रेंड संजना गणेशन के साथ शादी के सात फेरे लिए थे. हालांकि इससे पहले सिर्फ उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बाद दोनों के संगीत और मेंहदी फंक्शन से जुड़े कुछ वीडियो अब वायरल हुए हैं.
वायरल हो रहे संगीत के वीडियो में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियोज को फैंस खासा पसंद भी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग इस पर अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी देने में लगे हुए हैं.
संगीत सेरेमनी में कपल ने किया रोमांटिक डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, संगीत सेरेमनी में बुमराह जहां ब्लैक कलर की शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं संजना पर्पल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि, वीडियो में यह कपल एक-दूसरे के डांस स्टेप्स को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं.
संगीत सेरेमनी से आया यह वीडियो लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसके अलावा दोनों की हल्दी सेरेमनी से जुड़ी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ ही उनकी पत्नी संजना भी अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
गोवा में बुमराह और संजना ने रचाई शादी
15 मार्च 2021 को शादी रचाने से पहले दोनों ने अलग-अलग फंक्शन में फोटोशूट भी करवाया था. इसके बाद गोवा में दोनों ने अनंत कारज की रस्म गुरुद्वारे में पूरी की थी. शादी के बाद पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कैप्शन में लिखा था कि,
"प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई पारी शुरू की है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से यह एक है और आप सभी के साथ अपनी शादी की खबर को साझा करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है".
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Tagged:
जसप्रीत बुमराह संजना गणेशन