कौन है भारत का बेस्ट कप्तान? जसप्रीत बुमराह ने दिया ऐसा जवाब कि रोहित शर्मा को लगेगी मिर्ची
Published - 27 Jul 2024, 04:43 AM | Updated - 24 Jul 2025, 01:11 AM

Jasprit Bumrah: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2021 में रोहित शर्मा को फुल टाइम कैप्टेन बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारत शानदार प्रदर्शन किया. रोहित की कप्तानी में इंडिा ने 3 फाइनल खेले. इतना ही नहीं, भारत ने उनके नेतृत्व में एशिया कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 टाइटल अपने नाम किया. जब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पूछा गया कि भारत का बेस्ट कप्तान कौन है? तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया, जिसे सुनकर रोहित शर्मा को भी गुस्सा आ सकता है.
Jasprit Bumrah ने किया बेस्ट कप्तान का खुलासा
- फैंस हमेशा क्रिकेट में बेस्ट क्रिकेटर, बेस्ट कप्तान के बारे में हमेशा जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं.
- यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देना किसी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता है. अकसर क्रिकटर्स इस जवाब देने के बचते हुए नजर आते हैं.
- ऐसा ही कुछ जसप्रीत बुमराह ने किया. इंडियन एक्सप्रैस के रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह से प्रश्न पूछा गया कि महान भारतीय कप्तान कौन हैं ? तो उन्होंने मजाकियां अंदाज में हँसते हुए कहा, "मैं हूं, मैंने कुछ मैचों में कप्तानी की है और मैं खुद को महानतम मानता हूँ."
Question - greatest Indian captain?
Jasprit Bumrah: Me. I captained some games and I consider myself the greatest (laughs). (Indian Express). pic.twitter.com/mfcxKQhBHH— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 26, 2024
बुमराह टी20 विश्व कप में बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
- टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया है.
- वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. बता दें कि उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की थी.
- जिसकी प्रशंसा भारत में हीं नहीं विश्व भर में की गई थी. बुमराह को लाजवाब बॉलिंग के लिए टी20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.
- उन्होंने 8 मैचों में सबसे किफायती गेंदबाजी के दम पर 15 विकेट अपने नाम किए थे.
बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह कर सकते हैं वापसी
- टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) छुट्टियों पर हैं.
- श्रीलंका के खिलाफ उन्हें खासतौर पर आराम दिया गया है ताकि वह पूरी तरह से तरोताजा होकर वापस मैदान पर लौटे.
- बता दें कि श्रीलंका के बाद टीम इंडिया कोई सीरीज नहीं खेलनी है. नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- जिसमें बुमराह को वापसी करते हुए देखा जा सकता है. उसके बाद उनके कंधों पर चैंपियंस ट्रॉफी जीताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन पर मेहरबान हुए जय शाह, इस एक शर्त पर टीम इंडिया में वापसी का किया वादा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर