रोहित-कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं जसप्रीत बुमराह! खुद किया खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित-कोहली नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं Jasprit Bumrah! खुद किया खुलासा

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज हैं. ये दोनों ही खतरनाक बल्लेबाज हैं. लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विराट और रोहित को खतरनाक बल्लेबाज नहीं मानते हैं. दरअसल एक और खिलाड़ी है, जिसके सामने खुद बुमराह भी गेंदबाजी नहीं करना चाहते है. ये बात खुद तेज गेंदबाज ने कही. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

इस बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करना चाहते Jasprit Bumrah

  • आपको बता दें कि चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन शीर्ष स्तर का रहा है
  • चाहे कोई भी बल्लेबाज हो, बुमराह अक्सर अपनी घातक यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देते हैं
  • किसी भी बल्लेबाज के लिए बुमराह का सामना करना आसान नहीं है.
  • वहीं, अब गेंदबाज ने खुद उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसके खिलाफ वह आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं.

"रोमारियो शेफर्ड को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा"- बुमराह

  • दरअसल, मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने दिल की बात कही है.
  • टीम के कोच मार्क बाउचर ने बुमराह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए अवॉर्ड दिया. पुरस्कार प्राप्त करते समय, जब उनके साथी तालियाँ बजा रहे थे
  • बुमराह ने मजाक में कहा कि वह रोमारियो शेफर्ड को गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बुमराह ने कहा, जीतना वाकई बहुत अच्छा है  माहौल भी काफी ऊर्जावान था. हमारी टीम ब्रेक के बाद तरोताजा महसूस कर रही थी.. मैं बहुत खुश हूं.. रोमारियो शेफर्ड को विशेष धन्यवाद. अच्छा हुआ मैं उनको दूसरे छोर पर गेंदबाजी नहीं कर रहा था. 

यहां देखें वीडियो -

रोमारियो शेफर्ड ने खेली तूफानी पारी

  • मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 10 गेंदों पर 39 रन बनाए.
  • शेफर्ड ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया.
  • रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी के दम पर मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाने में सफल रही.
  • मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया था. रोमारियो शेफर्ड की पारी ने मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया था.
  • इसके अलावा अगर दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 विकेट लिए.
  • उन्होंने पृथ्वी शॉ को बेहद सटीक और धारदार यॉर्कर पर आउट किया. बुमराह  द्वारा शॉ को आउट करना सबसे आकर्षित  रहा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 खत्म होने ही संन्यास ले सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बन चुके है सिरदर्द

Mumbai Indians jasprit bumrah Romario Shepherd