T20 विश्व कप 2024 फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, इस बड़ी वजह से अचानक बाहर हुए Jasprit Bumrah, टीम में पसरा सन्नाटा
T20 विश्व कप 2024 फाइनल से पहले आई बड़ी खबर, इस बड़ी वजह से अचानक बाहर हुए Jasprit Bumrah, टीम में पसरा सन्नाटा

Jasprit Bumrah:  टीम इंडिया ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि जिस तरह रोहित शर्मा की सेना ने टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन किया हैं ठीक उसी तरह सेमीफाइनल और फाइनल में भी प्रदर्शन कर टीम इंडिया 17 साल बाद दुबारा चैंपियन बनेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ही भारत की अगली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया हैं. दरअसल टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए चयन समिति ने 25 जून को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया.

Jasprit Bumrah को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

  • बता दें कि टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है. बुमराह काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया हैं. खबरों की मानें तो वह अब सीधे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से खेलेंगे.
  • बुमराह फिलहाल टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह अब तक खेले खेले 6 मैचों में 8.55 की बेहतरीन औसत और 4.09 के गजब इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल कर चुके हैं.
  • चयनकर्ता हमेशा से ही जसप्रीत बुमराह का उपयोग काफी सोच समझकर करते हैं और उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ आराम ही देते हैं. इस बार भी चयनकर्ताओं ने बुमराह को आराम देने का ही फैसला किया हैं. जस्सी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम भी जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा रहे हैं.

बुमराह की जगह तुषार देशपांडे को मौका

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक युवा टीम चुनी हैं, जिसमे आईपीएल में अच्छा करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया हैं.
  • रियान पराग, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. SRH के ऑलराउंडर नितीश कुमार का भी चयन किया गया था. हालांकि वह चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
  • हालांकि कहा जा सकता हैं कि बुमराह की जगह सीएसके के तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. धोनी की टीम के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने  आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 8.83 के इकोनॉमी रेट से 17 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास