भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के लिए काफी किफायती साबित हुए थे, जिस वजह से उन्हें तीसरे मुकाबले में भी शामिल किया गया। तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर फेंकते ही बुमराह ने टी20 क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। जस्सी इस मुकाबले के जरिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
Jasprit Bumrah टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 10 रन लुटाते हुए दो विकेट अपने नाम की। इस दौरान बुमराह ने एक मेडन पवर भी डाला और इसी के साथ वे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अब तक के खेले गए 58 मैचों में 9 मेडन ओवर डाले हैं। बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर ऐसा करने वाले जर्मनी के गुलाम अहमद हैं। जिन्होंने 23 मैचों में 7 मेडन ओवर फेंके थे।
Jasprit Bumrah के अलावा इस भारतीय खिलाड़ी का भी है इस लिस्ट में नाम शामिल
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के अलावा टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। बुमराह के अलावा टॉप-10 में जो भारतीय शामिल है उसका नाम है हरभजन सिंह। भज्जी ने अपने टी20 करियर के 28 मैचों में 5 मेडन ओवर डाले हैं।
Jasprit Bumrah ने दूसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों को बनाया अपना शिकार
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में सैम करन और लियम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया था। जस्सी ने दूसरे मैच में लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया। वहीं सैम करन को उन्होंने हार्दिक पांड्या के हाथों आउट करवाया। पहले टी20 मैच में जसप्रीत को आराम दिया गया था, जबकि तीसरे मैच में टीम के कप्तान ने उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखाया।