भारत-श्रीलंका (IND vs SL) टीम के बीच होने वाले दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच से पहले उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ी जानकारी दी है. मोहाली टेस्ट मैच के बाद ये खबर सामने आई थी कि कुलदीप यादव को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह टीम इंडिया में अक्षर पटेल की एंट्री हुई है. लेकिन, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुलदीप (Kuldeep Yadav) के टीम से ड्रॉप करने वाली खबर को नकार दिया है और इसके पीछे की वजह बताई है.
इस वजह से कुलदीप को टेस्ट टीम से किया गया बाहर- टेस्ट उपकप्तान
दरअसल 12 से 16 मार्च के बीच भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा और टेस्ट सीरीज का आखिरी और पहला डे नाइट मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. लेकिन, मैच से पहले ही कुलदीप यादव को टेस्ट स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. इसके पीछे की ये वजह बताई जा रही थी कि अक्षर पटेल अपनी इंजरी से उबर चुके हैं. इसलिए कुलदीप यादव को बाहर कर उन्हें टीम से जोड़ा गया है.
हालांकि शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ही उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पर बड़ी अपडेट दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा,
"कुलदीप यादव को टीम से बाहर नहीं किया गया है. अगर किसी भी खिलाड़ी के पास खेलने के कम चांसेस हैं तो उसे बायो बबल से ब्रेक देना ही बेहतर है. क्योंकि काफी लंबे समय से वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं."
कुलदीप के परिवार के लिए लिया गया ये फैसला
बता दें कि कुलदीप यादव मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें बेंच पर ही बैठाया गया और अश्विन, जडेजा के अलावा जयंत यादव को तीसरे स्पिनर के तौर पर मौका दिया गया. लेकिन, बेंगलुरू टेस्ट से पहले उन्हें टेस्ट स्क्वाड से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उनकी जगह दूसरे टेस्ट में हुई अक्षर पटेल की वापसी सीधा प्लेइंग इलेवन में देखी जा सकती है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेंगलुरू में डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"कुलदीप यादव काफी लंबे वक्त से बायो बबल में थे. इसलिए उन्हें आईपीएल से पहले परिवार के साथ समय बिताने का मौका दिया गया है. बबल में समय बिताना आसान नहीं है ये फैसला उनकी भलाई के लिए लिया गया है."