T20 World Cup 2021 के अपने दूसरे मैच में भी भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़ा बयान दिया है. पहले पाकिस्तान के खिलाफ फिर 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के मिली हार के बाद टीम के सेमीफाइनल में भी पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है. इस पूरे मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी थके हुए दिखाई दे रहे थे. मैच के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ इसी तरह का बयान दिए हैं.
बायो-बबल में खिलाड़ी मानसिक तरीके से थक जाता है
दरअसल यॉर्कर किंग का कहना है कि कई बार आपको ब्रेक (Bio Bubble Fatigue) की जरूरत होती है. फिलहाल शरीर थका हुआ है और अब आराम की जरूरत है. उनके इस बयान पर ध्यान दिया जाए तो जनवरी से लगातार टीम इंडिया क्रिकेट खेल रही है. टी20 विश्व कप की टीम में शामिल तकरीबन सभी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ (IPL 2021 2nd Phase) में खेलकर सीधे इस टूर्नामेंट में उतरे हैं.
ऐसे में भारत के लगातार खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण थकान और जरूरत से ज्यादा क्रिकेट भी हो सकता है. जसप्रीत बुमराह ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"कई बार आप अपने परिवार की कमी महसूस करते हैं. हम लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं और घर से दूर हैं. तो कहीं ना कहीं ये बातें आपके दिमाग में रहती हैं. बोर्ड ने इस दिशा में हरसंभव प्रयास किया. लेकिन, जब आप परिवार से अलग बायो-बबल में काफी वक्त बिताते हो तो यह बातें कई बार दिमाग में आ ही जाती हैं. बबल में लगातार बने रहने से मानसिक रूप से भी खिलाड़ी थक जाता है."
थकान को नहीं बता सकते हार का बहाना- Jasprit Bumrah
आगे बात करते हुए जसप्रीत का ये भी मानना है कि
"थकान का असर इस पर जरूर पड़ता है. उन्होंने कहा, थकान से फर्क पड़ता है लेकिन, हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते. हमने परिस्थिति और शेड्यूल के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की. हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो बाकी बातों के बारे में नहीं सोचते. कई बातों पर आपका बस नहीं होता. जैसे शेड्यूल, कौन सा और कब टूर्नामेंट में खेलना है.
यह आपके बस में नहीं होता है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप मैदान पर लंबा वक्त बिताते हैं. कुछ दिन आपके लिए सही होते हैं तो कुछ दिन बुरे होते हैं. ये सभी चीजें हमेशा एक क्रिकेटर के जीवन का एक हिस्सा होती हैं. इसलिए अपनी गलती का आंकलन करते हुए आगे के मुकाबलों में उसमें सुधार करें."
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: Virat Kohli ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरने से पहले ही बताई अपनी चिंता, Trent Boult को लेकर हैं परेशान