Jasprit Bumrah: टीम इंडिया कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नेतृत्व में आयरलैंड के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर कई युवा प्लेयर्स को टीम में एंट्री मिली है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छोप छोड़ी है. चाहें वह यशस्वी जायसवाल हो या फिर रिंकू सिंह. लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी मात्र दर्शक बन कर रह गया है. इस खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की अगुवाई में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन बुमराह की कैप्टेंसी में यह प्लेयर बेंच गर्म करता हुआ नजर आ रहा है.
Jasprit Bumrah की कैप्टेंसी में इस प्लेयर को मिला धोखा
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है. उन्होंने इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी और कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया. बुमराह ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज का तिसरा मुकाबला खेला जाना अभी बाकी है.
लेकिन उनकी कप्तानी में बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका मिल पाना मुश्किल हो रहा है. उन्हें अभी पिछले 2 मुकाबले की प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है. जबकि मुकेश ने अपने पिछले दौरे पर वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में गाड़ दिए थे झंड़े
बुमराह की कप्तानी में जिस तेज गेंदबाज को किनारे कर दिया. उस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में झंड़े गाड़ दिए. जी हां हम बात कर रहे हैं. ज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की. उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें अपनी धारगेंदबाजी से कप्तान ही नहीं हेड कोच का भी दिल जीत लिया.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश ने 1 टेस्ट में 2 विकेट अपने किए. जबकि 3 वनडे में 4 विकेट चटकाए और टी20 में 3 विकेट लिए. मुकेश ने कुल मिलाकर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी दर्शक बनकर यह गया.