Jasprit Bumrah के नाम दर्ज है IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, नौसिखिया गेंदबाज भी नहीं करते बार-बार ऐसी गलती
Published - 24 Mar 2022, 11:35 AM

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए अपना लोहा मनवाया है. जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज को रन बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बुमराह को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. यह खिलाड़ी डेथ ओवरों में सबसे कम रन लुटाता है. वहीं इनके पिटारे में शानदार यॉर्कर गेंदों की भी भरमार है. जिसके सामने बल्लेबाज धाराशाही हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के उस अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी.
Jasprit Bumrah ने फेंकी हैं सर्वाधिक NO-BALL
टी-20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. जहां गेंदबाजों की जमकर पिटाई की जाती है, लेकिन आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे गेंदबाजों ने बल्लोबाजों पर गहरी छाप छोड़ी है. जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 106 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 130 विकेट अपने नाम किए. बुमराह को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सबसे अहम गेंदबाज माने जाते हैं.
लेकिन उनके नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो बुमराह के कद को बिलकुल सूट नहीं करता है. जी हां, आईपीएल इतिहास में जसप्रीत बुमराह ने 27 नो बॉल डाल रखी है और इसी के साथ सर्वाधिक नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बुमराह के नाम पर दर्ज है. वही श्रीसंत के नाम 23 नो बॉल फेंकने का रिकार्ड दर्ज हैं. ईशांत शर्मा भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वो भी 21 बार नो बॉल डाल चुके हैं.
आईपीएल करियर में Jasprit Bumrah का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वालों की लिस्ट में शुमार हैं. पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 14 मैचों में 7.45 की इकोनॉमी से 21 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके लिए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लिए बुमराह को 12 करोड़ में रिटेन किया.
इस खिलाड़ी साल 2013 में आईपीएल की दुनिया में कदम रखा. जसप्रीत बुमराह आईपीएल में 106 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 130 विकेट अपने नाम किये. दो बार 4 विकेट लेने में सफल रहे.
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Mumbai Indians Mumbai Indians jasprit bumrah