श्रीराम के भक्त निकले जसप्रीत बुमराह, लंका से लौटकर रामायण के इस पात्र पर रखा बेटे का नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
श्रीराम के भक्त निकले Jasprit Bumrah, लंका से लौटकर रामायण के इस पात्र पर रखा बेटे का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 4 सितंबर को स्टार खिलाड़ी ने अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर जसप्रीत बुमराह ने अपने फैंस को जानकारी दी कि उनकी पत्नी  संजना गणेशन ने बच्चे को जन्म दिया है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। दिलचस्प बात यह है कि रावण की लंका कही जाने वाली श्रीलंका से लौटने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने बच्चे को रामायणके महाबली योद्धा का नाम दिया।

रामायण के महाबली के नाम पर रखा Jasprit Bumrah ने अपने बेटे का नाम

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि उनकी पत्नी संजना गणेशन ने 4 सितंबर की सुबह एक लड़के को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी, संजना गणेशन और अपने बेटे का हाथ थामे हुए तस्वीर शेयर कर सभी को यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया। जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे का नाम रामायण के महान योद्धा अंगद के नाम पर रखा है। अंगद भारतीय पौराणिक कथाओं के सबसे महान योद्धाओं में से एक बाली के पुत्र भी है। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jasprit Bumrah ने किया पोस्ट शेयर

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका छोटा-सा परिवार अब बड़ा हो चुका है। धाकड़ गेंदबाज ने लिखा,

"हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक खुशी से भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते।"

इस खिलाड़ी को मिली Jasprit Bumrah की जगह

Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में थे, लेकिन उन्हें इस वजह से भारत वापिस लौटना पड़ा। खबर है कि अनुभवी गेंदबाज ने टीम प्रबंधन ने तीन दिन का ब्रेक मांगा है। लिहाजा, वह नेपाल के साथ हुई भिड़ंत का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि, अगर भारत सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो जसप्रीत बुमराह इसके लिए श्रीलंका लौट जाएंगे। इस समय वह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। इसी के साथ बता दें कि नेपाल के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team jasprit bumrah asia cup 2023 Sanjana Ganesan