Jasprit Bumrah के लिए आफत बन चुके हैं ये 3 खतरनाक बल्लेबाज, हर IPL सीजन में जमकर करते हैं पिटाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
Most Runs Against Jasprit Bumrah In IPL

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में विश्व के बेस्ट गेंदबाज हैं। जिस टीम में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी हो उस टीम को हरा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अपनी गेंदों से विश्व क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाने वाले जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अव्वल दर्जे के गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर बेहद घातक है और गेंदबाजी में उनके वेरीऐशन को समझना बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिर दर्द बन जाता है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की थी। अबतक बुमराह आईपीएल में 106 मैचों में 130 विकेट ले चुके हैं।

रन प्रति ओवर की कसौटी में भी जसप्रीत बुमराह खरे उतरते हैं, क्योंकि वे सिर्फ 7.41 के इकॉनोमी रेट से रन खर्च करते हैं। लेकिन, इस बीच 3 बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने बुमराह के खिलाफ आईपीएल में 55 तक की औसत के साथ रन बनाए हैं। आइए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज कौन से है।

3. के. एल राहुल

KL Rahul hospitalised with acute appendicitis, to undergo surgery | Sports News,The Indian Express

आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में के. एल राहुल (KL Rahul) तीसरे पायदान पर काबिज है। राहुल आईपीएल में हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रकोप से जसप्रीत बुमराह भी नहीं बच पाए हैं. बुमराह ने राहुल के खिलाफ अबतक आईपीएल में 84 गेंदे फेंकी है। जिसमें से उन्होंने सिर्फ 2 बार राहुल का विकेट लिया है।

के. एल राहुल ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ 10 पारियों में 55 की औसत से 111 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 132 का रहा है। बुमराह के खिलाफ राहुल ने 10 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं। आईपीएल 2022 में के. एल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।

2. एबी डी विलियर्स

AB de Villiers announces retirement from all forms of cricket, marks end of association with IPL and RCB | Cricket - Hindustan Times

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स (AB Devilliers) को आईपीएल इतिहास में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की उपाधि दी जा सकती है। मैदान के किसी भी कोने में सिक्स लगाने की क्षमता रखने वाले एबी ने आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ भी खूब रन बटोरे हैं।

डी विलियर्स ने बुमराह के खिलाफ 13 पारियों में 147.05 की स्ट्राइक रेट और 41.66 की औसत से 125 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जड़े हैं। बुमराह (Jasprit Bumrah) ने डी विलियर्स को 85 गेंदों में 3 बार आउट भी किया है। साल 2013 से लेकर 2021 तक एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा रहे हैं। पिछले साल ही उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।

1. विराट कोहली

2016 a year that turned Virat Kohli's IPL career on its head - The Statesman

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। साल 2016 में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया था, इसी साल कोहली ने 5 शतक जड़े थे। इसके साथ ही विराट कोहली जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं।

विराट ने बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ 14 पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट और 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के भी जड़े हैं। हालांकि जसप्रीत (Jasprit Bumrah) ने कोहली के खिलाफ कुल 84 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें वे 4 बार विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। मजेदार बात ये है कि जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपने डैब्यू के बाद पहला विकेट विराट कोहली का ही लिया था।

Virat Kohli ipl kl rahul jasprit bumrah Ab Devilliers