ENG vs IND: मोईन अली थे बुमराह की गेंद पर आउट, मगर नहीं हुई अपील, ट्विटर पर जसप्रीत को बताया जा रहा बदकिस्मत

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बेहद अहम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। दूसरे दिन का दूसरा सेशन भी अब खत्म हो चुका है और इंग्लैंड का स्कोर 227-7 का हो गया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच में 36 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 60वां ओवर लेकर आए, जिसकी पांचवीं गेंद पर मोईन अली यॉर्कर पर आउट हो गए थे, लेकिन बदकिस्मती से भारत की ओर से विकेट की अपील ही नहीं हुई और हाथ आया विकेट भारत के हाथों से निकल गया।

इंग्लैंड 36 रनों से आगे

Jasprit Bumrah

दूसरा सेशन भारत और इंग्लैंड के नाम मिला-जुला रहा। भारत को जॉनी बेयरस्टो का विकेट जरुर मिला, लेकिन मैदान पर आए मोईन अली भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह ओली पोप के साथ मिलकर रन बनाते दिख रहे हैं। 60वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो वाकई निराशाजनक रहा।

दरअसल, Jasprit Bumrah ने सटीक यॉर्कर फेंकी, जिसपर मोईन अली बीट भी हुए, लेकिन भारतीय खेमे की तरफ से किसी ने भी आउट की अपील नहीं की। बाद में देखा गया कि मोईन आउट थे, लेकिन अपील ना करने के चलते अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। इस तरह बुमराह के हाथ आया विकेट, हाथ से निकल गया और सोशल मीडिया पर अब तेज गेंदबाज को अनलकी बताते हुए पोस्ट की बाढ़ आ गई है।

Jasprit Bumrah को बता रहे फैंस अनलकी

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया मोईन अली इंग्लैंड बनाम भारत