पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
पाकिस्तान के खिलाफ Jasprit Bumrah ने बल्लेबाजी से रचा इतिहास, तोड़ डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2023 से टीम इंडिया में जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हुई है। टीम में वापसी के साथ ही बुमरा ने अपनी काबिलियत भी साबित की है। लेकिन ये अलग बात है कि उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से टीम के लिए योगदान दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन बनाए. हालांकि, उनकी छोटी पारी की बदौलत भारतीय टीम 266 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। साथ ही उन्होंने इस मैच पारी की बदौलत 3 रिकॉर्ड भी बनाए।

जसप्रित बुमराह ने 15 रन बनाये

Jasprit Bumrah

मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान ने भारतीय पारी को 48.5 ओवर में 266 रन पर समेट दिया था. हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन और इशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए. ईशान और हार्दिक के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बनाए. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बुमराह ने 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन जोड़े. इस छोटी सी पारी के जरिए भारतीय गेंदबाज ने तीन अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

ये तीन रिकॉर्ड बनाए

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10वें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जसप्रित बुमराबुमराह (Jasprit Bumrah). इसके अलावा वह टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-10 या उससे नीचे पर सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दसवें या उससे नीचे नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 प्लस स्कोर बनाने वाले बुमराह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा ने 22 गेंदों में 11 रन और विराट कोहली ने 7 गेंदों में सिर्फ 4 रन जोड़े. शुभमन गिल ने 32 गेंदें खेलकर सिर्फ 11 रनों का योगदान दिया. चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (9 गेंदों पर 14) ने भी बल्लेबाजी नहीं की. 66 के कुल स्कोर पर भारत ने 4 विकेट खो दिए, जिसके बाद ईशान और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की और भारत को 200 के पार पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम ने तीन-तीन विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : जडेजा होंगे कप्तान, ध्रुव जुरेल-प्रभमनसिंह को मिलेगा डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 17 सदस्यीय टीम इंडिया

india vs pakistan jasprit bumrah IND vs PAK