जडेजा होंगे कप्तान, ध्रुव जुरेल-प्रभमनसिंह को मिलेगा डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी 17 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India: भारतीय टीम विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, इसके बाद टीम इंडिया घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-2 सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि तीसरा टी-20 मैच 17 जनवरी को बैंगलौर में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल और प्रभसिमरन सिंह को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. आईये जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का स्क्वॉड किस तरह से हो सकता है.

रविंद्र जडेजा को मिल सकती है कप्तानी

Ravinder Jadeja

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए रविंद्र जडेजा को अहम ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में भी सीएसके की ओर से शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 16 मैच में 20 विकेट बनाने के साथ-साथ 175 रन भी बनाए थे. वहीं भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 64 टी-20 मैच में 51 विकेट और 457 रन बनाए हैं.

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. उनमें से एक ध्रुव जुरेल और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है. दोनों खिलाड़ियो ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ध्रुव जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस सीज़न कमाल की पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

उन्होंने 11 पारियों में 172.2 के स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन अपने नाम किया था. उनके अलावा पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ प्रभासिमरन सिंह को भी इस सीरीज़ के लिए मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन सिंह ने भी 14 मैच में 398 रन बनाए थे. ऐसे में इन दो युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)में शामिल किया जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल. वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा