Jasprit Bumrah: भारत और आयरलैंड (IRE vs IND 2023) के बीच खेले जाने वाला आखिरी 'T20 मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया. लंबे इंतजार के बाद अंपायर और दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए. बुमराह और पॉल के हाथ मिलाने के बाद इस मैच को रदद कर दिया. इसी साथ टीम इंडिया ने कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तेतृत्व में 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच के पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी खुशी का इजहार करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
सीरीज जीतने पर Jasprit Bumrah ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय कप्तान कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैच रदद होने के बाद काफी निराश नजर आए. उन्हंने बताया कि सुबह मौसम ठीक था लेकिन अचानक खराब हो गया. वहीं उन्होंने लंबे समय के बाद क्रिकेट खेलकर अच्छा महसूस किया. वहीं बुमरा ने कप्तानी के नेतृत्व पर बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,
"बहुत ख़ुश हूं क्रिकेट में वापसी करते हुए. यह निराशाजनक था क्योंकि सुबह मौसम ठीक था. लेकिन यह तो हमारे नियंत्रण में नहीं है. एक युवा टीम की कप्तानी करना काफ़ी मज़ेदार था. अगर गेम शुरुआत से छोटी भी होती तो भी सारे खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे.
भारत की कप्तानी करना एक बड़ी बात है और मैं ज़िम्मेदारी का लुत्फ़ लेता हूं. पीठ ठीक है और 10 महीने बाद वापसी करना अच्छा रहा. जब यह सब खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ टीम में आते हैं तो आसान बनता है बतौर कप्तान''
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने हैं Jasprit Bumrah
एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त वापसी की है. बुमराह ने इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में 8 इकॉनॉमी से 4 विकटे अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
इस मैच में बुमराह ने मैदान पर वापसी करते हुए जमकर लुफ्ट उठाया. 10 महीने बाद मैदान पर वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता हैं. लेकिन बुमराह ने यह कारनामा कर दिया खाया. उम्मीद की जाती है कि वह एशिया कप (Asia Cup 2023) और विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में ऐसी ही गेंदबाजी करेंगे.