Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने 19 फरवरी से खेली जाएगी। इस ICC इवेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होने जा रहा है, जहा भारत अपने मैच दुबई खेलेगा। लेकिन इस ICC इवेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लंबे समय से बाहर हैं। अब वह कब वापसी करेंगे। आइए आपको बताते हैं
Jasprit Bumrah लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर
सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में ऐंठन की समस्या हुई थी। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सभी पांच मैच खेले और सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की, लेकिन आखिरकार उनके शरीर ने साथ छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने आखिरी दिन गेंदबाजी भी नहीं की, जिसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा। तेज गेंदबाज की चोट के कारण टीम इंडिया को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी है। बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी में ही टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ गई है।
इंग्लैंड सीरीज में लेंगे आराम
यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया का पूरा ड्रेस होगा। लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम मिल सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए 100 फीसदी फिट होने के लिए बुमराह को इंग्लैंड सीरीज के ज्यादातर हिस्सों से आराम दिया जाएगा।
बुमराह का फिट रहना बेहद जरूरी
गोरतलब हो कि चैंपियंस टीम में जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) का फिट रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि भारत की गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। इसका सटीक उदाहरण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिला, जहां पूरी भारतीय गेंदबाजी फ्लॉप रही। बुमराह ने बेहद उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैचों में 32 विकेट लिए। आंकड़े बताते हैं कि भारत की गेंदबाजी बुमराह पर कितनी निर्भर करती है।
ये भी पढ़िए : इधर रोहित-विराट फ्लॉप, उधर मोहम्मद शमी बल्ले से कर रहे रनों की बरसात, विजय हजारे ट्रॉफी में नॉट आउट ठोक डाले इतने रन