जिस दिन का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है। टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक्शन में नजर आने वाले हैं। 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल वह क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। पिछले साल चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें लगभग एक साल तक टीम से दूर रहना पड़ा।
लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और शुक्रवार को कमबैक करेंगे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए ये मैच सीरीज़ काफी अहम है, क्योंकि वह इसमें टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखाई देंगे। इसके साथ ही वह भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास भी रच देंगे।
आयरलैंड में Jasprit Bumrah रचेंगे इतिहास
18 अगस्त से भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज़ खेलनी है। इन मुकाबलों के लिए भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड रवाना चुके हैं। इस श्रृंखला में भारतीय चयनकर्ताओं ने सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। लेकिन एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पिछले साल वह चोटिल हो गए थे और इस वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था। पर अब वह फिट हो चुके हैं, कप्तानी के साथ-साथ वह शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ एक्शन में भी नजर आएंगे. इसी के साथ वह इतिहास भी रच देंगे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Jasprit Bumrah होंगे भारत के 11वें कप्तान
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह टी20 में भारत के 11वें कप्तान हैं। उनसे पहले कुल दस खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे। इसी के साथ साथ बता दें कि भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को ये सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज़ में टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड होंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर