एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज, जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज, Jasprit Bumrah को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। अब तक पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए BCCI अब से कुछ ही देर में भारतीय टीम की घोषणा भी करने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 की इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Jasprit Bumrah को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

Jasprit bumrah

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे। लेकिन हार्दिक पांड्या की उपकप्तानी खतरे में है। हार्दिक की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। 11 महीने पहले चोट से उबरने के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी बुमराह कर रहे हैं। साथ ही हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में पूर्णकालिक कप्तान हैं। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हरा दिया। विंडीज ने 2016 के बाद टीम इंडिया के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत भी हासिल की। इसलिए टीम प्रबंधन हार्दिक को वनडे टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त करने का फैसला ले सकता है।

लीडरशिप सीनियोरिटी के मामले बुमराह पांड्या से आगे

Jasprit Bumrah

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, "नेतृत्व सेनिओरोटी के मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)पांड्या से आगे हैं क्योंकि उन्होंने 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह दक्षिण अफ़्रीका के वनडे दौरे के दौरान पांड्या से पहले वनडे टीम के उप-कप्तान भी थे।" अगर बुमराह को एशिया कप और विश्व कप दोनों के लिए उप-कप्तान बनाया जाए तो आश्चर्यचकित न हों। यही वजह है कि ऋतुराज की जगह उन्हें आयरलैंड की कप्तानी सौंपी गई।

हार्दिक की जगह जसप्रीत बुमराह कर सकते उप कप्तानी

एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस वनडे सीरीज के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उपकप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

इसके अलावा, जब रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं, तो हार्दिक अक्सर कप्तानी संभालते हैं। लेकिन अब कहा जा रहा है कि हार्दिक को उपकप्तान पद से बर्खास्त किया जाएगा। उनकी जगह आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में ये जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : भारत के इस सीनियर खिलाड़ी ने दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन! बोर्ड से तंग आकर लिया फैसला 

team india jasprit bumrah asia cup 2023