वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया की खत्म हुई सबसे बड़ी परेशानी, लंबे समय बाद इस मैच विनर खिलाड़ी की हो रही है वापसी!∼
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहे हैं और इसके चलते वो कई महीनों से खेल से दूर भी हैं. चोट के कारण जस्सी को एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था और इसका भारतीय टीम को लगातार खामियाजा उठाना पड़ रहा है. लेकिन अब राहत की बात यह कि ODI वर्ल्ड कप 2023 से पहले जस्सी की इंजरी पर बड़ी अपडेट आ रही है.
Jasprit Bumrah जल्द कर सकते हैं वापसी
भारत में अगले साल वनडे विश्व कप होने जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया अपने बिगुल फूंक सकती है. ऐसे में बड़ी बात यह कि भारतीय टीम किस बॉलिंग यूनिट के वनडे विश्व कप में जाना चाहेगी या फिर कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं फैंस के लिए राहत की बात यह कि भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बारे में इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, '
''हां वह अच्छा कर रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वापसी करेगा. वह इस महीने के अंत तक एनसीए में रिपोर्ट करेंगे. मेडिकल टीम एक बार उसकी कंडीशन के बारे में समझ लेगी, उसके बाद चयनकर्ता इस बात पर फैसला करेंगे कि वह अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहेगा या नहीं.''
"कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा वर्थ होता है"
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी पीठ की वजह से उस तरह से बॉलिंग कर पा रहे थे. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इसकी वजह बीसीसीआई ने रिस्क फ्री क्रिकेट खेलते हुए बुमराह को आराम देने का निर्णय किया था. ताकि वह मजबूत होकर वापसी कर सके. जस्सी भी लगातार अपनी फिटनेस को लेकर लगातार कर रहे थे.
उन्होंने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं और रनिंग के साथ-साथ कई और तरह के एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा वर्थ होता है.''
उनके इस वीडियो को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि वह धीरे- धीरे अपनी खराब फिटनेस से उबर रहे हैं. फिलहाल जस्सी की इंजरी को लेकर जिस तरह की अपडेट सामने आ रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो वर्ल्ड कप 2023 से पहले बेहतर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं और यह फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.