आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहन चुके हैं जसप्रीत, गौतम-अजीत ने वापसी के दरवाजे किए बंद

Published - 12 Aug 2025, 04:35 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:42 PM

Jasprit Bumrah Has Worn Team India Jersey For Last Time Gautam Ajit Closed Doors Of Comeback 1

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल-फिलहाल में कई बड़े फैसले किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज में हार के समय ही टीम के स्टार कल्चर पर काफी बहस भी हुई थी। जिसके बाद बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के कई नियम बनाने की बात भी सामने आई थी। भारतीय टीम के बातें लीक होने के मामले को भी बोर्ड ने सख्ती के साथ हल किया और गुनहगारों को बाहर किया।

अब बीसीसीआई ने इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर भी एक्शन की तैयारी कर ली है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर जल्द ही एक बड़ा नियम बनाने की तैयारी में है। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी मुश्किल दिख सकती है। बुमराह को लेकर बीसीसीआई क्या बड़ा फैसला कर सकती है? क्या है पूरी बात? जानिए इस आर्टिकल में...

Jasprit Bumrah पर लेंगे गंभीर-अगरकर एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन वर्कलोड की वजह से सीरीज की शुरुआत में ही साफ हो गया था कि वो सिर्फ तीन मैच में टीम का हिस्सा होंगे। इस फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल खड़ा किया था। तो अब गौतम गंभीर और अजीत अगरकर इसपर नियम बनाने वाले हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और गौतम गंभीर टीम में स्टार कल्चर को खत्म करना चाहते हैं। बोर्ड साफ करना चाहता है कि खिलाड़ी अपने हिसाब से मैचों में खुद की उपलब्धता को जाहिर नहीं करेंगे, जैसा कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे में किया। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा खिलाड़ी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, मेडिकल एमरजेंसी और जरुरत के हिसाब से इसे मैनेज किया जा सकेगा।

जसप्रीत बुमराह के लिए खत्म हुआ इंग्लैड दौरा, ओवल में कोच गंभीर इस स्टार प्लेयर का कराएंगे डेब्यू

एशिया कप में Jasprit Bumrah के खेलने पर संशय

भारतीय टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2024 टी-20 विश्व कप के फाइनल में खेला था। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बुमराह ने चार ओवर फेंके और 18 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं। अब एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेंट में होने वाला है। जहां पर बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है। इंग्लैंड सीरीज के मद्देनजर गेंदबाज को बाहर रखने की बात कही जा रही है।

इंग्लैड सीरीज में 3 मैचों का हिस्सा थे Jasprit Bumrah

भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जहां पर टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज समाप्त की थी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही तय हो गया था कि वर्कलोड और इंजरी से बचने की वजह से बुमराह तीन मैच ही खेलेंगे। जहां पर सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया। उस मैच में बुमराह ने 33 ओवर गेंदबाजी की थी और दो विकेट निकाले थे।

मैनटेस्टर टेस्ट बुमराह का सीरीज का तीसरा मैच था। लेकिन इसमें टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेदंबाजी की जरुरत नहीं पड़ी और मैच ड्रॉ रहा। लेकिन इसके बाद भी ओवल के मैदान पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) प्लेइंग-11 से बाहर थे। जबकि मैच में उनसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले रवींद्र जडेजा ने ओवल के मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की थी। जिसके बाद दिग्गजों ने भी बुमराह की आलोचना की थी। अब बीसीसीआई भी इसे लेकर फैसला कर सकता है। देखना होगा कि बुमराह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं या नहीं?

एशिया कप 2025 से बुमराह बाहर, अब सीधे इस मैदान पर करेंगे धमाकेदार वापसी

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ajit Agarkar bcci jasprit bumrah
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

आईसीसी टी-20 विश्वकप अब अगले साल मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने वाला है।