Jasprit Bumrah ने ICC टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर-1
इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा टेस्ट रैकिंग (ICC World Rankings) जारी कर दी है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा देखने को मिला है. बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त बॉलिंग की थी. उन्होंने टेस्ट की 2 पारियों में 5 और दूसरे टेस्ट की 2 पारियों में 6 विकेट अपने नाम किए.
उन्होंने कुल 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. जिसका फायदा उन्हें ICC रैकिंग में हुआ है. जसप्रीत बुमराह ICC रैकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं. उन्होंने यह ताज रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर लिया है.
BUMRAH BECOMES THE NUMBER 1 TEST BOWLER IN ICC RANKING 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- The Greatest in Modern Era...!!! pic.twitter.com/FsnBMCrbrn
रविचंद्रन अश्विन से बुमराह ने छीना ताज
रविचंद्रन अश्विन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 11 विकेट अपने खाते में जोड़े. लेकिन, उसके बावजूद भी उन्हें ICC ने ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. अश्विन 1 पायदान नीचे खिसकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 870 अंक है. जबकि अश्वि्न के पास 869 अंक है. वो केवल 1 अंक बुमराह से पीछे हैं. वहीं टॉप 10 की सूची में रवींद्र जडेजा भी तीसरे भारतीय के रूप में मौजूद है जो 809 अंकों के साथ छठे पायदान पर विराजमान है.
यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कटा इस धुरंधर का पत्ता, रोहित शर्मा को खलेगी कमी