Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग बुरी तरह हुई थी. उन्हें सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक को नया कप्तान बनाया था. ऐसे में मुंबई के फैंस इस फैसले से नाखुश दिखे थे. उन्होंने हार्दिक की जमकर हूटिंग की थी. शायद यही वजह रही कि हार्दिक की ओर से खराब कप्तानी भी देखी गई. हालांकि उनके साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने अपने ताज़ा इंटरव्यू में हार्दिक की हूटिंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी
- सिर्फ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 के दौरान जिस भी मैदान पर जा रहे थे. उस मैदान पर उनकी आलोचनाएं हो रही थी.
- हालांकि अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है. जस्सी ने माना कि जब हार्दिक खराब दौर से गुजर रहे थे तब हम उनके साथ खड़े थे.
- उन्होंने कहा, "हम हार्दिक के साथ थे, उससे बात कर रहे थे, कि क्या उसे किसी तरह के समर्थन की ज़रूरत है. कुछ चीज़ें हमारे नियंत्रण से बाहर थीं."
Jasprit Bumrah on crowd booing Hardik Pandya during IPL said:
"we were with Hardik, talking to him, if he needed any support. Certain things are out of our control". (Indian Express). pic.twitter.com/acJBhk1KaM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2024
हार्दिक ने ट्रोलर को बनाया अपना फैंस
- आईपीएल 2024 में मिली ट्रोलिंग के बाद हार्दिक ने अपने खेल में काफी सुधार किया. विश्व कप 2024 में उन्होंने भारत के लिए दोनों ही विभागों में खरे उतरे.
- उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार गेंदबाज़ी की. जब भारत को बल्लेबाज़ी में उनकी ज़रूरत पड़ी तब पंड्या ने बेहतरिन किरदार प्ले किया. वहीं जब गेंदबाज़ी की बारी आई तब इस ऑलराउंडर ने कमाल का खेल दिखाया.
- इसके बाद जब भारतीय टीम ने फाइनल में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया तो पूरा देश हार्दिक का फैन हो गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुई सेलिब्रेशन सरेमनी में भी हार्दिक का नाम गूंज उठा. कल तक जो फैंस हार्दिक की ट्रोलिंग कर रहे थे. वही फैंस उनकी शान में कसीदे पढ़ रहे थे.
बांग्लादेश सीरीज़ में आ सकते हैं नज़र
- हार्दिक पंड्या ने विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था.
- इस सीरीज़ में उन्होंने 31 रन बनाने के साथ 2 विकेट हासिल किया था. अब हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में नज़र आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज