जिसे माना सबसे बड़ी ताकत, वही बन गया आफत, वर्ल्ड कप 2023 में नाक कटाएगा रोहित शर्मा का ये चेला
Published - 27 Sep 2023, 12:35 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 8 अक्टूबर से टीम के अभियान की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में हुआ है, जिसमें अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टेंशन बढ़ा दी है। इस खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मुसीबतों में डाल दिया है।
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई Rohit Sharma की टेंशन
8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर टीम इंडिया अपने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत को विश्वकप का मौजूदा सीजन खेलना है। जहां सभी टीम इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में इस खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर सबको खासा निराश किया। जिस खिलाड़ी का यहां जिक्र हो रहा है वो और कोई नहीं बल्कि धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
तीसरे वनडे मैच में हुई कुटाई
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और तीसरे मुकाबले में गेंदबाजी करने का मौका मिला था। इसमें से तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। कंगारू बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह की कुटाई कर जमकर रन बटोरें। 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर डाले, जिसमने उन्होंने 81 रन खर्च किए और तीन विकेट झटकाई। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 8.10 का रहा। वहीं, पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन देकर एक विकेट निकाली।
आयरलैंड के खिलाफ हुई वापसी
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह की आयरलैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया वापसी हुई थी। आयरिश टीम के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया था। इसके बाद एशिया कप 2023 में भी जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके।
लिहाजा, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह के इस प्रदर्शन ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया मैनेजमेंट की परेशानियों को बढ़ा दिया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह विश्वकप में अपनी पुरानी लय में नज़र आए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर