Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व कप 2023 में कहर बरपा रहे हैं. फिलहाल वह इस विश्व कप में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ तीन मैचों में आठ विकेट लिए हैं. इसका असर आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में भी दिख रहा है. भारतीय गेंदबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और इसलिए उन्होंने आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
Jasprit Bumrah ने हासिल की ये रैंकिंग
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (660) ने पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (659) ने दूसरे स्थान पर मजबूत पकड़ बना रखी है. बोल्ट हेजलवुड से सिर्फ 1 अंक पीछे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (656) तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 8वें स्थान पर बने हुए हैं. 14वें नंबर पर टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह (Jasprit Bumrah) है .
बुमराह ने लगाई लंबी छलांग
आपको बता दें कि इस पहले ICC वनडे गेंदबाज रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 20वें स्थान पर थे. लेकिन वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. अब वह आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में 606 अंकों के साथ 14वें नंबर पर हैं. आपको बता दें कि उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने आठ विकेट लिए हैं. इस दौरान बुमराह ने प्रति ओवर केवल 3.44 रन खर्च किए. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट भी 20.25 रहा. बुमराह के ये जबरदस्त आंकड़े टीम इंडिया के लिए मनोबल बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं.
Jasprit Bumrah climbs 7 spot and he moves to No.14 position in the latest ICC ODI bowling rankings.
- Boom Boom is on the way for the Top..!!! pic.twitter.com/Y08hbDbtEw
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 18, 2023
चोट के कारण Jasprit Bumrah लंबे समय से रहे दूर
गौरतलब है कि चोट के कारण पिछले एक साल से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया से बाहर थे. इस दौरान उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला. बुमराह पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. पीठ की चोट के कारण वह एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके.
वह आईपीएल 2023 का भी हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन इसके बाद अगस्त में हुई आयरलैंड सीरीज में उन्होंने मैदान पर वापसी की. इस वापसी के बाद उन्होंने दोबारा एशिया कप 2023 में हिस्सा लिया, जहां उनका दबदबा देखने को मिला और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट जीत लिया. इसके बाद अब वह वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच अचानक मोहम्मद शमी ने संन्यास लेने का किया फैसला, इस खिलाड़ी की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट