जसप्रीत बुमराह ने ICC T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, एक साथ 12 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, अब इस नंबर पर पहुंचे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah ने ICC T20 रैंकिंग में लगाई छलांग, एक साथ 12 खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, अब इस नंबर पर पहुंचे

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत को खिताब जिताने में उनका अहम योगदान रहा। पूरे सीज़न में गेंदबाज के तौर पर वह सबसे किफायती दिखे। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह को अपने इस प्रदर्शन का इनाम आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है। 12 गेंदबाजों को पछाड़ते हुए जस्सी (Jasprit Bumrah) आगे निकल गए हैं। आइए जानते हैं कि गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में उनका कौन-सा स्थान है?

ICC T20 रैंकिंग में Jasprit Bumrah ने लगाई लंबी छलांग

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग सामने आई है।
  • इसमें टी20 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तगड़ा फायदा हुआ है। इस बीच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगा हर किसी को भौंचका कर दिया है।
  • ताजा रैंकिंग में उनकी चांदी हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें टी20 रैंकिंग मिला है। जसप्रीत बुमराह ने 12 स्थान ऊपर छलांग लगाई है। विश्व के धाकड़ गेंदबाजों को पछाड़ते हुए वह आगे निकले हैं।

इस स्थान पर पहुंचे Jasprit Bumrah

  • बीते दिन तक जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में 24वें पायदान में थे। लेकिन अब वह वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों के गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए 12वें पायदान पर चले गए हैं।
  • उनके (Jasprit Bumrah) खाते में 640 रेटिंग दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से भी आगे निकले गए हैं। हालांकि, दोनों के स्थान में ज्यादा फर्क नहीं है। वह 635 रेटिंग के साथ 13वें नंबर पर है।
  • अर्शदीप सिंह को चार स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान और भारत के रवि बिश्नोई को भी अपना-अपना स्थान छोड़ना पड़ा है।

Jasprit Bumrah थे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे किफायती गेंदबाज

  • गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए कुल 15 विकेट झटकी और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली तीसरे बल्लेबाज रहे। उनसे आगे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं।
  • आठ पारियों में उनके हाथ 17 विकेट लगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह विश्व कप के सबसे किफायती गेंदबाज रहें हैं। उन्होंने 4.17 की इकॉनमी से गेंदबाजी की, जो कि पूरे टूर्नामेंट का सबसे कम इकॉनमी रेट है।
  • आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी फायदा हुआ। ये दोनों खिलाड़ी टॉप-10 में मौजूद हैं।

इन दो गेंदबाजों को हुआ फायदा

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर पटेल ने आठ मुकाबलों की आठ पारियों में महज नौ विकेट झटकी। इसके बावजूद वह रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चले गए हैं।
  • उनका सातवें नंबर पर कब्जा है। बात की जाए कुलदीप यादव की तो वर्ल्ड कप में दस विकेट झटकने वाला ये खिलाड़ी नौवें नंबर पर है। इससे पहले वह 12वें नंबर पर थे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team jasprit bumrah Arshdeep Singh T20 World Cup 2024