साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बुमराह को मिली कप्तानी, रोहित-विराट बाहर

Published - 20 Aug 2023, 11:55 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टेस्ट Team India का ऐलान, बुमराह को मिली कप्तानी, रोहित-विराट बाहर

टीम इंडिया (Team India)आने वाले एशिया कप और विश्व कप 2023 को लेकर अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को सेन्चूरियन के मैदान पर खेलेगी. वहीं दूसरा मुकाबला 3 जनवरी 2024 को खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma and Virat Kohli

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. ऐसी उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए आराम ले सकते हैं. वहीं बीसीसीआई एक नई टेस्ट टीम तैयार करने के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह संभाल सकते है कप्तानी

Jasprit bumrah

टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालो में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन योगदान निभाया है. हालांकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बात करे तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह विश्व कप 2023 के बाद टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ले सकते हैं. ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी संभालने में जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे पहले आ रहा है.

जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी दूसरा विकल्प नज़र नहीं आता है. जस्सी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था. ऐसे में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के ज़रिए टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट चटकाए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah sa vs ind