New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी थी. मुंबई इंडियंस ने सोचा था कि हार्दिक की कप्तानी मुंबई गुजरात वाला प्रदर्शन करेगी. लेकिन परिणाम बिल्कुल विपरीत रहे हैं.
हार्दिक (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने के बाद टीम को फैंस के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. 24 घंटे में ही सोशल मीडिया पर टीम को लाखों लोगों ने अनफॉलो कर दिया. सीजन की शुरुआत के बाद हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है. इसके बाद टीम मैनेजमेंट बड़ा फैसला ले सकता है.
Hardik Pandya की जा सकती है कप्तानी
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में 11 मैच में से 8 मैच गंवा चुकी है. टीम अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौर से पूरी तरह बाहर हो चुकी है.
- पांड्या न ही कप्तान और न ही खिलाड़ी के रुप में प्रभावी रहे हैं. उन्होंने हैरानी भरे निर्णय लिए हैं जिसका नुकसान टीम को उठाना पड़ा है.
- हार्दिक के कप्तान बनने के बाद टीम में गुटबाजी की खबर भी आई थी जिसका असर प्रदर्शन पर दिख रहा है.
- ऐसे में टीम की बेहतरी के लिए मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में हार्दिक की जगह टीम के एक अन्य दिग्गज को कप्तानी सौंप सकती है.
इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
- हार्दिक (Hardik Pandya) की कप्तानी में खराब प्रदर्शन और टीम में आपसी मतभेद को देखते हुए मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है.
- जानकारी के मुताबिक एमआई मैनेजमेंट अगले सीजन में टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज और भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बना सकती है.
- जसप्रीत बुमराह रोहित के बाद टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे लेकिन बीच में हार्दिक आ गए. बुमराह को कप्तान बनाए जाने के फैसले को टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर की भी रजामंदी हो सकती है.
- वे लंबे समय से बुमराह के साथ हैं और दोनों के बीच आपसी रिश्ते भी अच्छे हैं.
- रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद बाद अचानक अर्श से फर्श पर आई मुंबई को बुमराह ही ट्रैक पर ला सकते हैं.
- बुमराह को टीम के अन्य खिलाड़ियों का समर्थन भी मिल सकता है.
करियर पर एक नजर
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस के पुराने और भरोसेमंद खिलाड़ी होने के साथ साथ स्टार परफॉर्मर भी हैं.
- आईपीएल 2024 में भी टीम की तरफ से प्रदर्शन के मामले में वे अव्वल हैं.
- 11 मैचों में 17 विकेट लेकर वे पर्पल कैप होल्डर हैं. बुमराह एमआई से 2013 से ही जुड़े हुए हैं.
- अबतक वे आईपीएल में एमआई के लिए 131 मैचों में 162 विकेट ले चुके हैं.
- वे 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. 10 रन देकर 5 विकेट उनका टॉप परफॉर्मेंस है.
ये भी पढे़ं- IPL 2024 में देशी नहीं ये 5 विदेशी खिलाड़ी मचा रहे हैं कोहराम, खतरनाक प्रदर्शन कर भारतीयों के दिल पर कर रहे हैं राज