श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह! अचानक सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर होंगे jasprit Bumrah! रोहित-द्रविड़ ने अचानक इस वजह से उठाया कदम

एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय टीम के घातक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धमाकेदार वापसी की है। आयरलैंड दौरे के जरिए उन्होंने कमबैक किया। तभी से वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। एशिया कप 2023 में भी वह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। लेकिन 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा...

Jasprit Bumrah होंगे श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर!

Jasprit Bumrah

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मैच खेला जाना था। पर बारिश की वजह से रविवार को ये भिड़ंत पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए रिजर्व डे पर चला गया और 11 सितंबर को पूरे 50 ओवर का खेल हुआ। इसी बीच भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले मैच के दौरान एहतियात के तौर पर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करीब एक साल बाद एक्शन में नजर आए हैं। पीठ की चोट के कारण वह लंबे ब्रेक पर थे और उन्हें कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए फिट रखने के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को मैच कल यानी 12 सितंबर को खेलना है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल

publive-image

मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में धमाल मचा दिया। रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल तक सभी बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा। पहले रोहित शर्मा ने और शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 121 रन की पार्ट्नर्शिप हुई।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा के पवेलीयन लौट जाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। विराट कोहली ने 122 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल 111 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे प्रदर्शन के चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बना दिए। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma jasprit bumrah asia cup 2023 IND vs SL